Sad poetry in hindi 2024 latest

Sad poetry in hindi 2024 latest Sad Shayri | Sad Shayari IMG 20230316 214320 492

Sad poetry in hindi

Sad poetry in hindi
New Sad Poetry image

 

ख़यालों में तेरी बातें छिपी हैं,

दिल के अंदर तेरी यादें उमड़ी हैं, 

 

रूठे हुए सवेरे की तरह उजाले नहीं,

मुझे अब तो सब हैं अँधेरे ही मिले हैं।

 

रात हुए तो दिन भी होंगे,

मेरी मोहब्बत का अजब रंग भी होंगे,

 

जा बेवफा खुश रहना ,

दर्द में हम उम्र भर तुझे याद करते रहेंगे।

 

आंख रोती है दिल तड़पता है,

बेवफा तेरी यादों में हमें चैन नहीं आती है,

 

उनकी मोहब्बत भी अजीब है जनाब,

दिल तड़पता है आंख रोती है,

फिर भी ये दिल उस पे ही मरता है,

 

तुम्हारी यादें हमें रुलाती हैं,

हम उस वक्त से बेवकूफ हुए थे,

 

जब हमें मालूम नहीं था कि

तुम्हारे जाने के बाद कैसे जिएंगे हम।

new sad poetry in hindi

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,जिन्हें तोड़ना ही बेहतर होता है, क्योंकि तोड़ने से कम, तोड़ दिये जाने का दर्द होता है।
Sad Poetry in hindi

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,

जिन्हें तोड़ना ही बेहतर होता है,

 

क्योंकि तोड़ने से कम,

तोड़ दिये जाने का दर्द होता है।

 

वो कहते हैं ना कि जब तुम समझ जाओगे,

तब हमें याद करोगे,

 

हम तो इस बात से डरते हैं

कि हमें समझने से पहले ही,

आप हमें भूल जाओगे।

Sad poetry in hindi version 

हम जब सोते हैं,

तो तुम्हारी यादें हमारे साथ होती हैं,

 

पर जब हम जागते हैं,

तो यादें हमें अकेले छोड़ जाती हैं।

 

अब तो सिर्फ यादें ही रह गयी हैं,

तुम्हारी तस्वीरें, तुम्हारी बातें।

 

पर यादों से क्या होगा जब,

हमें भूल जाओगे तुम अपने आप को।

 

दर्द भरी शाम होती है,

तन्हाई साथ होती है,

 

हम जब भी रोते हैं,

तुम्हारी यादें हमें सताती हैं।

Sad poetry in hindi urdu

कुछ रिश्ते तोड़ने पड़ते हैं,

जब दिल में दर्द सा छाता है,

 

उन यादों से भी बेहतर होता है,

जो आँखों से आंसू बहा जाते हैं।

 

जब तुम्हें याद करते हैं,

तो दिल में एक अलग सा दर्द होता है,

 

फिर भी हम तुम्हें भूल नहीं पाते,

क्योंकि तुम्हारी यादें हमें जिंदा रखती हैं।

 

जब दर्द को दिल से निकालते हैं,

तो वो सिर्फ आंसू बन कर आते हैं।

 

और जब दिल को आंसू नहीं मिलते,

तो दर्द आँखों से निकल जाता है।

 

तन्हाई में बैठे रहना अच्छा नहीं लगता,

पर जब तुम याद आते हो,

तो वो तन्हाई भी अपनी जगह बना लेता ।

Sad poetry in hindi latest

तुम्हारी यादों से दिल भर जाता है,

पर तुम्हारी यादें हमें सताती है,

 

हम तो बस तुम्हें याद करते है,

पर तुम हमें भुला देते हो।

 

जब याद तुम्हारी आती है,

तो दिल में एक अलग सा दर्द होता है।

 

हम तो सिर्फ तुम्हारे साथ जीना चाहते हैं,

पर तुम्हारी यादें हमें सताती रहती हैं।

 

कभी कभी दर्द नहीं भूला जाता,

वो तो सिर्फ यादों से छलकता है,

 

हम तो सिर्फ तुम्हारे साथ रहना चाहते हैं,

पर तुम्हारी यादें हमें सताती हैं।

New Sad poetry in hindi quotes 

दर्द भरी रात होती है,

जब तुम्हारी याद आती है।

 

गम मेरे पास होते हैं 

तुम्हारी यादें इतना हमें सताती हैं।

 

आज कल ज़िन्दगी में शामिल हो गए हो तुम,

हर पल हमें अपनी यादों में तबीज़ बना रखा है।

 

जो नज़र में होते हैं हमेशा वहीं होते हो तुम,

हर चीज़ में बस तुम ही नज़र आते हो तुम।

Sad poetry in hindi shayari 

तुम्हारे होंठों पर हमेशा एक मुस्कान सज़ा रहती है,

तुम्हारे नज़रों में हमेशा एक तरंग बहती है।

 

तुमसे दूर होने के दर्द से हम जलते रहते हैं,

तुम्हें हमारी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी ज़रूरत होती है।

 

ज़िन्दगी का सफर है ये तो सब जानते हैं,

पर जो साथ हो वो हर कदम पे मुस्कुराते हैं।

 

दिल की धड़कन को समझते हो तुम,

हर बात को सुनते हो तुम,

 

जब भी लगता है साथ छूट जाएगा,

तब भी साथ होते हो तुम।

 

तुमसे जुड़ी हर बात अदा करती है,

तुम्हारे बिना ये दुनिया बेमानी सी लगती है,

 

तुमसे दूर रहकर भी तुम्हें महसूस करते हैं,

ये ज़िन्दगी तुम्हारे बिना अधूरी सी लगती है।

Sad poetry in hindi orginal 

अधूरा सा है तेरा साथ,

बस यादें हीं हैं हमारे पास,

 

जब भी देखते हैं तेरी तस्वीर,

दिल में  हैं बेइंतहा तेरी आस।

 

दिल के कोने से ये बातें आती हैं,

जब भी तुम्हारे साथ होते हैं,

 

आँखों में चमक जाती है,

जब भी तुम्हारे साथ वक्त बिताते हैं।

 

उसकी याद ने रुला दिया,

कैसी है बेवफाई जिसने ये सिला दिया,

 

दो हर्फ़ लिखने का सलीका न था,

तेरी बेवफाई ने हमें शायर बना दिया..

 

जीते जी कद्र कार्लो हमारी,

वरना देखने को तरस जायेगी आंखें तुम्हारी,

 

उसकी मुस्कुराहट ने हमें नदनबाना दिया

वरना हम भी बुजरूकों से लेते थे।

Sad poetry in hindi english

मेरा दिल भी कितना पागल है न

जिसे देखते है उसे अपना समझ लेते है

 

हम बात करने को तरसे है,

तुम देखने को तरस जाओगे।

Bye

 

बड़े चाहने वाले बन रहे थे वो हमारे,

जब देखी मेरी गरीबी तो रातस्ता बदल लिए।

 

सदा तेरी यादों में खोये रहने का दर्द,

दिल की आवाज भी खुद नहीं समझती,

 

खुश रहना चाहते हैं दिल,

याद नही भुल पाते है हम,

 

एक अजनबी के ख़याल में 

खुद उदास रह जाते है हम।

 

बात करने की हमें इजाजत दे दो,

पल भर की खुशी आए बेवफा हमें दे दो,

तड़पता है दिल जब तुम्हे याद करते है,

जिंदगी के बहाने मौत ही हमें दे दो।

 

ज़िन्दगी की इस बहस में

 कुछ नहीं हासिल हुआ,

दिल के दर्द को लेकर हर बात

लफ्ज़ों में ही रह जाती है।

 

 

बहुत कुछ खो चुके हैं हम इस जहां में,

अब दिल में ना रही पाने की उम्मीद,

 

दर्द तो बयां करते है मेरी जुबां,

क्या करे खुदा ने लिखा ही है ऐसा नसीब।

 

जो सोचा था वो ना पाया

अब तो ख़्वाबों से डर लगता है,

 

इन्हीं ख़्वाबों में हमें खोए हुए प्यार मिले

और वो ख्वाब ख्वाब ही बन कर रह गई

Sad poetry in Urdu jaban

उनकी बेवफाई भी क्या रंग लाई है,

खुद भूल गए वो हमें और हमें याद आई है।

 

मोहब्बत में इतना खो गए थे हम तुम्हारे, 

बन के रह गए बे जुबां आशिक तुम्हारे,

 

दिल मेरा टूट गया जब से न सोते न जागते है,

नजराना तुम्हारी यादों में दिन रात गुजारते है,

 

दुनिया मोहब्बत करते है हमने भी किए,

क्या खाता थी मेरी आए बेवफा

जो हमें दर्द में तड़पते हुए छोड़ दिए।

 

Top searches sad poetry in hindi

Judai shayari in hindi | जुदाई शायरी दिल को छू जाने वाले अश्कों के जज्बात!

4 line shayari on life in hindi

Judai shayari in hindi | जुदाई शायरी

दोस्तो आज हम आपके लिए pyar mein judai shayari लेकर आए हैं। आप लोग इन्हें पढ़े और हमें कॉमेंट में बताए के कैसा लगा , हमें उम्मीद है अच्छा लगेगा क्यूं के बहुत ही जबरदस्त शायरी ले आए है खास आप के लिए ।

 

Judai shayari in hindi 4 line
Judai Shayari in hindi | जुदाई शायरी

 

दर्द तो तब जाना है

जब उसने तोड़ दिया है दिल को,

 

वफा की थी दिल ने शायद

 इस लिए छोड़ दिया हमको।

चाहा तो बहुत था उसे, इजहार न कर सके,गुजर गई उम्र किसी से प्यार न कर सके, मांगी भी तो उसने हमसे, अपनी जुदाई मांगी, और एक हम थे जिसे इनकार न कर सके ,
intezaar judai shayari

 

चाहा तो बहुत था उसे, इजहार न कर सके,

गुजर गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,

मांगी भी तो उसने हमसे, अपनी जुदाई मांगी,

और एक हम थे जिसे इनकार न कर सके ,

 

कुछ दर्द ऐसे होते हैं,

जो बयां नहीं होते,

जब दिल में उतर जाते हैं,

तो आँखों से आंसू नहीं रोक पाते।

 

जब दर्द का एहसास होता है,
तो सारी दुनिया एक पल में भुल जाते हैं,

दर्द से जुड़े लम्हे भी अपने होते हैं,

और अपने दिल में छिपा कर रख लेते हैं।

 

दर्द की अंधेरी रातों में

जब तुम्हारी याद आती है,

तो दर्द भरी शायरी से

 दिल को हल्का करते लेते हैं।

judai shayari hindi

 

दर्द भरी शायरी से मेरे दिल से,

 एक नई आवाज़ उठती है,

क्योंकि हर शायरी की हर शब्द में

 एक दर्द का एहसास छिपा होता है।

 

 

जिस दिन दर्द से मोहब्बत हो जाएगी,
उस दिन तुम भी

 दर्द को मोहब्बत से देखोगे।

 

 

दर्द एक अजीब सा एहसास है,
जिंदगी में कुछ चीजें ऐसी होती हैं,

जो दर्द के साथ ही सीखा देता हैं,
और में हमें जीने की चाहत हो जाती है।

 

दर्द का एहसास हो तो कुछ ऐसा होता है, जैसे अंधेरे की चादर धक ली है, लेकिन अंदर से एक उम्मीद की  रोशनी जलती रहती है।
judai shayari

दर्द का एहसास हो तो कुछ ऐसा होता है,

जैसे अंधेरे की चादर धक ली है,

लेकिन अंदर से एक उम्मीद की

 रोशनी जलती रहती है।

 

 

दर्द तब तक रूकता नहीं है,
जब तक हम उसे जिंदगी नही समझते,

लेकिन जब हम उसे समझते हैं,
तब हमें वो एक नया जिंदगी देते है,

 

 

दर्द के साथ जीना भी सीखना होता है,
उन से भी अच्छा मोहब्बत करते है,

 

जब से गई बेवफा तू दर्द ने हमें संभाला है

और याद हमें भूलने का मौका ही नही देते।

 

 

दर्द का एक एहसास होता है,
जब कुछ हमारा नहीं रहता है,

दर्द हमें नया रास्ता दिखाता है,
हमें उन रास्ते में गुजरना नही आता।

dard e judai shayari in Hindi 

बुझी हुई चिरागों की तरह

बन गई है ये जिंदगानी,

कभी जो तुमसे रोशनियों की 

कोई कीमत न मांगी……

 

दर्द तब ख़त्म होता है,
जब हम उससे बचना सीखते हैं,

हमें वहां से गुजरना पड़ता है,

जहां याद को भी आने की इजाजत नहीं होता।

 

 

दर्द की गहराइयों से हमें एक चैन मिला है,
ज़िन्दगी के सफर में हमसफर मिला है,

भूल गए बेवफा तुम भले ही हमें ,
दिल अभी तक किसी से न गीला किया है।

 

 

दर्द का अहसास हमें तोहफे में मिला है,
वफा के बदले बेवफाई मिला है,

मोहब्बत की थी हमने जिस से ,

कत्ल उसी के हाथों हुआ है।

 

 

दिल में जलन उठी है मेरा अंगार की तरह,

आए खुदा क्यों मिलाया हमें उन से

दुश्मने तलवार की तरह,,,

 

जुदा हुए हो तुम जब से,

खफा हो गई मेरी ये जिंदगानी,

दूर होकर हमसे कर गई तू,

हमारी प्यार की आधा अधूरी कहानी,

 

तेरी जुदाई का एहसास है हमें,

गम जुदाई के दिन वो याद है हमें,

लौट आजा पल भर के लिए तु,

इंतज़ार में तेरे बैठा है ये दीवाने आज भी तुम्हारे,

 

 

Judai shayari in hindi images

दर्द का एहसास हो तो कुछ ऐसा होता है, जैसे अंधेरे की चादर धक ली है, लेकिन अंदर से एक उम्मीद की  रोशनी जलती रहती है।
Judai shayari in hindi images

वो मोहर्रम के 7 तारीख,

वो चांदनी रात के 11 बजे तुम्हारा मिलना,

 

बस इतना ही कहूंगा आए Nazrana,

भूल जाओ तुम हमें पर वो रात न भूलना,

 

वो चांदनी का बदन खुशबुयों से समाया है,

कितना अजीज है हमें पर पराया है,

 

हुई आंख नम पर ये दिल मुस्कुराया,

दर्द तो हुई पर तुम्हारी याद तो आया,

 

देना चाहा जो वफा की एक निशानियां

दुनिया हमें जीने को परेशान किया,

 

तेरी जुदाई भी क्या रंग लाई है,

दूर तुम हुए याद सिर्फ मुझे आई है,

 

 

dard bhari judai shayari in hindi

 

दिल तोड़ के वो हमें तन्हा छोड़ गए,

दफना के वो हमें जमीन पे रह गए,

हुई तकलीफ हमें कब्र के नीचे,

फूल उसने ऊपर से रख के चले गए।

 

तेरी जुदाई में भी उन लम्हों को याद करते है,

जब मोहब्बत थी तुम्हे हमसे ………

कितना हसीं वो पल था जब तुम आते थे,

दुनिया के खबर से हम कितना अंजान होते थे,

 

रातों में आए थे याद सपनो में खेलने,

आ जाओ तुम एक बार हमसे मिलने,

 

न जुदाई न तन्हाई का इंतजार रहेगा,

मेरे दिल में हमेशा तेरा ही प्यार रहेगा,

 

तेरी जुदाई में हमें दर्द भी इख्तियार है,

आ जाओ बेवफा मुझे तेरा इंतजार,

 

न उसने बताई न दुनिया ने बताया है

हमें क्यों मोहब्बत ने रुलाया है ?

 

आए खुदा हमसे क्या गुनाह हुई

चाहा था दिल ने जिसे वही क्यूं बेवफा हो गई,

 

 

खुशी मांगा था तुम से गम नही मांगी थी,

दिल मांगा था तुम से दिल्लगी नही मांगी थी,

 

कर दिया खून मेरी मोहब्बत का तुने,

जिंदगी मांगा था तुझ से मौत नही मांगी थी,

Judai shayari in hindi 4 line 

तुझ से मिलने को दिल बेकरार था, तुम्हारी वफाओं पे हमें नाज था, कर दिया तूने ए क्या आए बेवफा,  बन गई जिंदगी अब उधार का।
Judai shayari in hindi 4 line

 

तुझ से मिलने को दिल बेकरार था,

तुम्हारी वफाओं पे हमें नाज था,

 

कर दिया तूने ए क्या आए बेवफा,

 बन गई जिंदगी अब उधार का।

 

मेरी मोहब्बत की क्या,

अजब रंग लाई है,

 

तड़पना हमें सीखा के,

 खुशियां वो साथ ले गई है,

 

दिल मेरा जल उठा है ऐसे

 जिसका धुवां नही होता,

 

 देखी जो बेबसी मेरी सूरज को भी,

अपने गर्मियों पे नाज नही होता,

 

 

emontional shayari

sad poerty in hindi

Judai Shayari in hindi को आप direct किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भेज सकते है। फीडबैक अपना जरूर दें और कमेंट में बताए हमारी अगर कुछ कमियां रहे तो टेक हम उसे update कर सके।।।