motivational shayari in hindi | मोटिवेशनल शायरी 

ज़िन्दगी एक रंगीन शमा है , जिसे हम जल्दी नहीं समझ पाते है।

क्यों के ये हमें हर रंग दिखता है कभी ख़ुशी का तो कभी गम का,हम हमेशा ख़ुशी की तलाश में रहते है

मगर हासिल नहीं कर पते हैं क्यों हम इसे समझ नहीं पाते है, ज़िन्दगी में बेहतर पल हमें तब मिलता

जब हम खुद की पैरो में खरा होते है,

और कुछ करने को सोच ते हैं और उसे हासिल कर लेते हैं |

किसी को इतना भी न हक दे दो ,के वो तुम्हारी life का justify करने लग जाए, के कब तुम्हे रोना है और कब मुश्कुराना है.!!
Life motivational shayari
        

किसी को इतना भी न हक दे दो ,

के वो तुम्हारी life का

justify करने लग जाए,

के कब तुम्हे रोना है और कब मुश्कुराना है.!!

रिशते कॉच की तरह होते हैं,अगर टूट जाए तो चुभते हैं, इन्हे संभल कर जिंदगी में संवारना, क्यूं के इसे टूटने में पल भर और बना ने में बरसों लग जाते हैं..!
Motivational image
        

जिंदगी में कुछ ऐसा बनो

कोई याद करे या न करे 

पर भूल न पाए जमना 

 

Motivational shayari quotes with image
Motivational shayari quotes with image

 

        

पत्थरों के पीछे भागोगे तो,

ठोकर मरेगी ये दुनिया,

पैसों की अहमियत समझ लो,

सलाम ठोकेगी ये दुनिया,

Motivational shayari Roshni ki talash
hindi motivational shayari

 

        <

दुनिया रोशनी की तलाश करती है,

तुम सूरज बन जाओ,

करो कुछ ऐसा कमाल,

बन जाओ खुद ही बेमिसाल,

motivational shayari for students

motivational shayari for students
motivational shayari for students
        

जो खाली पेट और तन्हाइयां,

तुम्हे सीखा के जायेगी,

उसे तुम भूल नहीं सकते,

अकेला रहो दुनिया से अलग बनो,

success motivational shayari in hindi

Succes motivational shayari
Succes motivational shayari

सिहरियां उन्हे मुबारक कर दो,

जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है,

रास्ता खुद बनाओ तुम्हे तो

आसमां में घर बना ना है

motivational shayari student
motivational shayari student

सजदा उनकी करो जो रहता हो हस्ती में

उनकी नही की जाती है जनाब

जो रहता हो बस्ती में…..

life motivational shayari
life motivational shayari

 

        

आज मुश्किल है कल बेहतरीन होगा

बस उम्मीदों की सम्मा बुझने मत देना

motivational shayari in english

motivational shayari in english
motivational shayari in english

 

        

 

Every turn in life is precious,

Every journey reaches a lesson,

Those who fall are the ones who rise,

Those lose are the ones who win,

Manzil e motivational shayari in hindi

क्या मंजिल और क्या मंजिल की दूरियां,

बस हौसला होना चाहिए पाने की

रास्ता खुद ही बन सामने आ जाता,

motivational shayari in hindi for success
motivational shayari in hindi for success
        

जिद है मंज़िल पाने की,
रास्ता तो ढूंढ ही लेंगे,
तुम चलो न चलो साथ हमारी,
हासिल तो कर के ही दिखाएंगे,

attitude motivational shayari in hindi

जमाना लाख बुरा कहे हमें फर्क नहीं परता
attitude motivational shayari
        

जमाना लाख बुरा कहे

हमें फर्क नहीं परता ,

जीना तो अपने अंदाज से ही है,

Attitude motivational shayari quotes
Attitude motivational shayari
        

जा जी ले खुद की जिंदगी,

हम भी किसी के मोहताज नहीं,

सूरज की रोशनी मिलते रहेंगे,

हमें चांदनी की जरूरत नहीं,

motivational shayari dp
motivational shayari dp
        

कर गुजरने को है बस एक ही जिंदगी,
यूं न थक हाल पल खुशी से जी ले,

 

हार कर जितने वाले को बाजीगर कहते है, जो हार कर डर जाए उसे दुनिया पागल कहती है
Motivational shayari status
        

हार कर जितने वाले को

बाजीगर कहते है,

जो हार कर डर जाए

उसे दुनिया पागल कहती है

Motivational shayari quotes image
Motivational shayari quotes image
        

हार ना तो उसकी फितरत है,

जो लड़ना नहीं जानता,

जीत उसी की होती है,

जिन्हे कभी मैदान छोड़ना नहीं आता,

हम वो आशिक हैं जानी ए black in white motivational shayari images
मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
        

हम वो आशिक हैं जानी ए 

तू तो क्या अगर……….

अपने पे अजाए तो माझी बनकर,

पहाड़ को भी तोड़ देते हैं………

देखो ना कल हम किसी एक से बात करने sad motivational shayari images black in white
Sad motivational shayari
        

देखो ना कल तक हम किसी……

एक के आवाज सुनने को तरसते थे,

आज हजारों हम से मिलने को तड़पते हैं.

 

भूल नहीं पयोगे तुम हमें,
हम ऐसे वैसे आशिक़ नहीं,
जो तड़पता छोड़ जाओगे
तुम हमें।

 

मेरी मोहब्बत को.

कमजोर समझने वाले,
कल तुमहै भी फिक्र होगा.

कैसे निचा दिखाएँ इसे,

 

मेरी वफाओं का क़द्र उन्हें होगा,
बहुत जल्द लाऊंगा मैं वो दिन..
न जी मर पायेगी तू सकुन से..
न जीना का तुम्हे कोई खवाहिश रहेगी ,

 

मिटा दिया हमने 🚶‍♂️भी……
अपने दिल ❣से तुम्हारा नाम,
सब्र कर लिया हमने और दे दिया.
तुम्हे तुम्हारी बेवफाई का इनाम,

 

 

जब हमें जरा सी परेशानियां आती है तो हम बहुत जल्दी घबरा जाते है ,जबकि ये सही नहीं है हमें हर मुश्किलों के साथ भी लड़ना पड़ता है ,अगर हमें succes होना है तो ,और हाँ मेरी मनो तो सक्सेस के लिए गैरत मंद दोस्त को भी भुला पड़ेगा क्यों की ये भी एक परेशानी होती जो हमेशा तुम्हे पीछे रखने के लिए सोचते हैं , हम इस पोस्ट में आपको कुछ मोटिवेशनल शायरी बयां किया है ,हमें उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छा लगा होगा और कुछ नया सोच समझने में और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने में मदद मिलेगा|

हमारी दूसरी लिखे गए शायरी को भी पढ़े ….सेड शायरी

2 line shayari  emotional shayari  Bewafa shayari
Sad poetry  Sad Shayari
 

5/5 - (1 vote)
Avatar of A K Shaikh

My name Abdul Kadir Shaikh from West Bengal India , post: Sad Shayari, Dard Shayari, Dhoka,shayari and lyrics in hindi language


Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.