Tere Gham Ne Yara Peena Mujhe Sikha Diya lyrics | तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया

 

Tere Gham Ne Yara Peena mujhe sikha diya Sad song lyrics in hindi इस गाने को sahid Ali khan ने गया है, और हमारे यूट्यूब चैनल पर भी इस गाने को अपलोड भी किया गया है ।

इस गाने के lyrics को पढ़ने के बाद आप भी अपनी पुरानी मोहब्बतों की कहानियों को याद करने लग जायेंगे तो चलिए पढ़के के देखते हैं।

Tere Gham Ne Yara Peena Mujhe Sikha Diya | तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
Tere Gum Ne Yara Pina Mujhe Sikha Diya

 

Lyrics:-

“में तो पीता हूं अंगूर के रस को
लोग पागल शराब कहते हैं “

 

तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
पी ले नशे में जी ले,
तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
में शराबी न था, हो में शराबी न था
तूने मुझे बना दिया ,

तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
पी ले नशे में जी ले, पी ले नशे में जी ले,

म्यूजिक

हम तेरी खातिर बदनाम हुए हैं
गम दुनिया भर के मेरे नाम हुए हैं
तूने तो निभाई दुनिया की रस्में
तोड़ी है तूने बचपन की कसमें

 

अरे हम न भूलें तुमको तूने हमें भुला दिया
तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया

 

में शराबी न था हो में शराबी न था
तूने मुझे बना दिया
तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
पी ले नशे में जी ले, पी ले नशे में जी ले,

 

म्यूजिक

 

दिन गुजरे मेरा यादों के साहारे
हर रात गुजारूं मैं गिन गिन तारें
रातों की लूट गई हाय नींद हमारी
आंखों में बसी है तेरी सूरत प्यारी
मेरे प्यार को तूने जालिम
क्यूं खाक में मिला दिया,

 

तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
में शराबी न था हो में शराबी न था
तूने मुझे बना दिया,

 

तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
पी ले नशे में जी ले, पी ले नशे में जी ले,

 

म्यूजिक

 

दौलत के खातिर तूने मुझको छोड़ा
मेरे दिल का शीशा एक पल में तोड़ा
तूने मेरी वफा की हाय कद्र न जानी
मेरी करदी तूने बर्बाद जवानी ,
जिस दिल में तू रहता था
तूने वो दिल जला दिया,

 

तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
में शराबी न था हो में शराबी न था
तूने मुझे बना दिया,

 

तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
पी ले नशे में जी ले, पी ले नशे में जी ले,

 

म्यूजिक

 

गम देकर मुझको तूने तड़पाया
मेरी बरबादी पे तुझे तरस न आया
सीने से लगाकर तस्वीर तुम्हारी
अब फिरता रहूंगा मैं जिंदगी सारी
हाय दुनिया भर में ऐसा तूने मुझे रूला दिया,

 

तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
में शराबी न था हो में शराबी न था
तूने मुझे बना दिया,

 

तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
तेरे गम ने यारा पीना मुझे सिखा दिया
पी ले नशे में जी ले, पी ले नशे में जी ले,

 

  • इस गाने को अगर आप यूट्यूब पर देखना चाहें तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर के वीडियो को देख सकते हैं या यूट्यूब पर सर्च करे Tere Gham Ne Yara Peena Mujhe Sikha Diya Nazrana Studio Only Sad

5 Most Useful Sad Song Lyrics In Hindi

  1. samjha-tha-jise-dost-o-nikla-mera-dushman
  2. kash-main-pardeshi-na-hota
  3. ek-baar-to-aja-bedardi
  4. meri-salgirah-hai-kal-sajna
  5. yeh-baat-badi-mushkil-hai

Tere Gham Ne Yara Peena Mujhe Sikha Diya 

Song:- Tere Gham Ne Yara Peena Mujhe Sikha Diya

Singer:- Sahid Ali Khan

Albums:-Sharab_e Gham 

Lyrics:- Tere Gham Ne Yara

Writer:- A K Shaikh

5/5 - (1 vote)

My name Abdul Kadir Shaikh from West Bengal India , post: Sad Shayari, Dard Shayari, Dhoka,shayari and lyrics in hindi language

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.