याद शायरी: yaad shayari in hindi Latest 2023

Black background यादों के कद्र वो क्या जाने, जो खुद यादों को भुला बैठे हैं, यादों की कीमत उनसे पूछो, जो तेरी राहों में दिल जला बैठे हैं,

yaad shayari in hindi | याद शायरी

दोस्तों आज हम आप लोगो के लिए एक yaad shayari hindi में लिख रहे हैं , हमें उम्मीद है आप लोग इन्हे पूरा पढ़ेंगे और इस के बारे में हमें बताएँगे की आप लोगो को कैसा लगा पढ़ के और शेयर भी करेंगे | और आप लोग yaad shayari in hindi को डायरेक्ट सोशल मीडिया पे शेयर भी कर पाएंगे | बहुत ही अट्रैक्टिव yaad shayari in hindi with quotes में है। तो चलिए शुरू करते हैं।

black in white yaad shayari hindi जब कोई तुम्हे धोका दे जाए,तो उसे उतना प्यार करो के उसे , अपने बेवफाई का एहसास खुद होने लगे,
yaad shayari hindi

जब कोई तुम्हे धोका दे जाए,

तो उसे उतना प्यार करो के उसे ,

अपने बेवफाई का एहसास खुद होने लगे,

तुमसे मिलने को न तरसे, ऐसी कोई शाम ना हो,

 

 

जब हम किसी को यकीं दिला देते हैं

के हम उनके बगैर नहीं रह सकते,

तो फिर वो हमारी care करना छोड़ देते हैं,

Take care of your self,

 

 

आयेगी एक रोज तुम्हे भी याद हमारी,

सब्र करो जालिम हम वो दिन भी लाएंगे।

 

Yaad shayari in hindi 4 line

औकात तुम्हे हम तुम्हारी दिखा देते,

अब्सोस इस बात पर है………

फिर तुम्हारी और हमारी बातों में,

फर्क ही क्या रह जाते……….?

 

तुम्हे याद रखना मेरी मजबूरी नहीं,

दिल को तसल्ली के लिए तुम्हे हम

याद किए जा रहें हैं,

 

उनकी राहों में अंधेरे थे यारों,

इस लिए हम अपने दिल को जला बैठे,

Black background यादों के कद्र वो क्या जाने, yaad shayari in hindi जो खुद यादों को भुला बैठे हैं, यादों की कीमत उनसे पूछो, जो तेरी राहों में दिल जला बैठे हैं,
Miss you quotes

यादों के कद्र वो क्या जाने,

जो खुद यादों को भुला बैठे हैं,

यादों की कीमत उनसे पूछो,

जो तेरी राहों में दिल जला बैठे हैं

 

 

फलक पे तारे हैं हज़ार वो भी सरमाए,

आए खुदा मुझे इतनी हंसी दे दें,

उनको मिले खुशीयों का ये बहार,

मुझे बस एक हंसी कल दे दें,

 

purani yaad shayari

न थी जो मेरी किस्मत में वो,

आए खुदा हमें उनसे मिला ही क्यूं.?

 

लौट आ जा ज़िन्दगी में हमारी ,
जिन्हे अपना समझते हो
वो वफादार नहीं तुम्हारी,
खाताये माफ़ कर दो गर,
मुज़रिम मैं 🙎‍♂️तुम्हारी। .!!!

 

दूर उनसे हूं तो याद उसकी सताती है,

गम में डूबते हुए सारी रात गुजर जाती है,

आजाओ एक बार तू आए पत्थरों के मूरत,

याद तुम्हारी हमें दिन रात जलाती रहती है,

 

Black background with yaad shayari कितना अजीब है ना वो लोग,जो भूलना भी चाहते हैं, तो उन्हें याद करते हैं, के हम उसे भूल जायेंगे,
Yaad shayari in hindi

कितना अजीब है ना वो लोग,

जो भूलना भी चाहते हैं,

तो उन्हें याद करते हैं,

के हम उसे भूल जायेंगे,

 

तेरी यादों में अंसकों की बरसात हो गई,

जहां मिलते हम तुम कभी…….

आज वहीं मेरी मोहब्बत की

वीरान सा मजार बन गई।

 

हर बात पर तुम्हे याद करना,

एक आदत सी हो गई है,

जब से गई है तू मेरी जिंदगी से,

तुझे याद करना मेरी आदत हो गई।

 

यादों में किसी की न,

हद से गुजरे कोई,

जिन्हे जो भी मिलता है,

नसीब से मिलता है…!!!

 

आंधियां गम की चलती तो सबर जाता ,

मैं तो दरिया था समुन्दर में उतर जाता,
मुझे यूँ तनहा करने की जरूरत क्या थी,
हंस कर कह देती मैं टूट कर बिखर जाता!

teri yaad shayari

तेरी यादों ने कब 😭,रुलाया नहीं,
उम्र गुजरी तुझे भुलाया नहीं……..
तुझ से बिछड़ के नज़राना रब है गवाह,
हमने खुद को कभी 😂हसाया नहीं,

 

हमने किया था जो प्यार 💗दिल से ,
मुमकिन है पाओ बड़ी मुश्किल से,
फिर भी इस जहाँ में प्यासे 🌧रहोगे.
जब हम न होंगे 😢आहें भरोगे। ….!!

 

माना के ढूंढ लोगे तुम कोई हम दम,
चाहत में तेरे फिर भी रहेंगे हम……
कुछ पल जियोगे कुछ पल मरोगे,
जब हम न होंगे हमें याद करोगे..!!!

 

तुम जिन्हे पत्थर समझते थे ,
आज यादों में तुम्हारे,
वो चश्मे दरिया बन गयी है,

miss you friend forver !

 

दूर होकर 😂खुशिया उजाड़ दी। ……
बस्तियां हमारी दिलों की उजाड़ दी,
क्या मिला तुम्हे कर के बर्बाद यू हमें,
जो हस्तियां मेरी राग में उड़ा दी ?

 

latest yaad shayari in hindi

Green background white मेरी मोहब्बत को ठुकराने वाले,भूल जाओ भले ही तुम हमें , टूट कर भी हम तुम्हारी नाम को, अपनी जिंदगी में यादगार बना देंगे। Yaad shayari
Yaad shayari hindi

मेरी मोहब्बत को ठुकराने वाले,

भूल जाओ भले ही तुम हमें ,

टूट कर भी हम तुम्हारी नाम को,

अपनी जिंदगी में यादगार बना देंगे।

 

coming soon update

हमने जो लिखे है हमें उम्मीद है आप लोगो ने पढ़ लिया अब कमेंट में बताये कैसा लगा yaad shayari पोस्ट,

जख्मी दिल शायरी | Zakhmi Dil Shayari In Hindi Quotes | latest 2023

जिन चेहरे से मिली हमें रंगते बेवफाई , अदाए उनकी वफाओं हम क्या करेंगे zakhmi dil shayari image

Zakhmi Dil Shayari In Hindi | जख्मी दिल शायरी

जिन चेहरे से मिली हमें रंगते बेवफाई , अदाए उनकी वफाओं हम क्या करेंगे zakhmi dil shayari image
Zakhmi Dil Shayari In Hindi

आज हम आप लोगो एक नए अंदाज में  Zakhmi Dil Shayari को पेस कर रहे है।

इस पोस्ट में प्यार में धोका खाने वालों के लिए Zakhmi Dil Shayari लिखा है,

इस आर्टिकल को पढ़ कर आज आपको बहुत ही अच्छा लगेगा क्यों के इस आर्टिकल में Zakhmi Dil Shayari in Hindi – , नया और जबरदस्त लिखा गया है,

हम खुद से ज़ख़्मी नहीं हुए यारो हमें जलता हुआ दर्द देकर किसी ने ज़ख्मो से ये मेरा दिल हमेशा के लिए ज़ख़्मी कर गया है|

zakhmi dil Shayari

 

जिन चेहरे से मिली हमें रंगते बेवफाई ,

अदा ए उनकी वफाओं का हम क्या करेंगे,

मेरे इस दिल को न ,दवा दीजिए जनाब, हम दर ए जख्मी नहीं, हम दिलों के मार खाए हुए हैं! Zakhmi Dil Shayari
Zakhmi dil shayari hindi quotes

मेरे इस दिल को न ,
दवा दीजिए जनाब,
हम दर ए जख्मी नहीं,
हम दिलों के मार खाए हुए हैं!

 

न वफाओं की कमी है
इस जहां में न महरूम ए वफा है,
बेवफ़ा की नजरें भी गजब की है यारों।.

 

आए दिलों से खेलने वाले,

गर औरों से खेला हो गया हो तो,

लौट आजा मैं अब भी तुम्हारे,

खिलौना बन ने को तैयार बैठा हूं।

 

जिगर मेरा ज़ख़्मी किया है जिसने……….

ये दिल अब भी उसी के इंतजार में बैठे है।

 

न वफाओं की कमी है,

आज भी तुम्हारे बिन ,

बस किसी बेवफा याद ने हमें,

रोज एक नया जख्म दिए जाते है।

 

बिन तुम्हारे ये जख्मी💔 दिल,

आज भी रोते 🥲 रहते हैं,

आए पत्थर दिल लौट आजा ,

घर मेरा तुम्हारे बिन वीरान सा लगने लगा है,

 

वफा की उम्मीद जिन्हे उन्हें होगी,

हम तो आज भी किसी……..

बेवफा की याद लिए फिरते है।

न दफन करो मेरी नाकाम मुहब्बत को यारों

मेरी वफा एक जरूर लौट आयेगी…….!!!!!

 

मेरा दिल भी पागल है यारों ,

जिसमे जख्म दिए बेचैन उसी के लिए रहते हैं।

 

क्या चलती यारों मेरी बेवफा की फरिश्तों में, 

हमको मौत भी दिए तो किस्तो किस्तों मैं।।

 

गम मुझे देके वो मेरी पहचान ले गई,

मुझ से अपनी जुदाई समान ले गई,

तलब लगी थी मुझे एक मुस्कान की,

जिंदगी भर का वो मेरा अरमान ले गई।

 

खुशियों की तलाश में जीते रहते थे हम,

जिनके वफाओं पर नाज था हमें हर कदम,

हंसियों के वादी भी न मिली मुझे ……….

घूट घूट के मर रहे हैं  जिनके नाम पर हम।

Zhakmi Dil Shayari Hindi

जितनी दर्द तुम्हारी यादों में है,

इतना तो कभी सोचा भी न था,

के जख्म से ज्यादा…………

मरहम लगाने वालों से दर्द मिलेगा।

 

बहुत तकलीफ होता है आज भी,

जब महसूस करने लगता हूं,

तुम्हारे झूठी मोहब्बत के बातो को,

आज भी जख्म हरा रहता है

आज भी रोते हूं रातों को।

न गम कम हुए न याद कम हुई.

न तुम्हारी यादों से दिल का भरम कम हुई,

 

जब भी देखता हूं औरों को मुस्कुराते हुए,

हमें वो पुराने मोहब्बत याद आने लगी,

जो तुमने किया ही नहीं और ….

वो याद एक हमें और भी रुलाने लगी।

 

जख्मी दिल शायरी कहने में

मजा ही और है यारो,

गम से अनजान थे हम और वो

हमें शायर बना ने में थी लगी,

 

प्यार तुमने किया प्यार हमने भी किया,

फिर तुम्हे सारी खुशी और मुझे ही क्यों गम मिला?

 

जिस बेवफा को हमने आता की थी धड़करने,

आज उन्हें कोई और मिल गया तो

हम पे ही बरसने लग गए।

 

हमें उम्मीद है Zhakmi Dil Shayari Hindi में आप लोगो को पढ़ने में अच्छा लगा होगा, अगर हमारी इस आर्टिकल में आप लगे के कुछ और चीज हमें जोड़ना चाहिए तो आप लोग कमेंट करें ।

और अगला पोस्ट आप लोग किस टॉपिक पर चाहते है वो भी बताएं ता के हमें और बेहतर शायरी बनाने में अच्छा लगे।

Share this post on social media platforms

top 50+ Akelapan shayari in hindi latest

Akelapan shayari

Akelapan shayari in hindi 2023 latest | अकेलापन शायरी 

 

Akelapan shayari
Akelapan shayari

 

 

मुझे तन्हाई ने  जीत लिया है,

जब से तू चला गया,

ये दिल हर पल हार गया है।

 

कोई तो है जो दर्द को समझता मेरा,

अब तो बस तेरी यादों के सहारे

हम जीना सिख गए है।

 

akelapn shayari
akelapn shayari

 

आँखों में नमी है मगर आहें नहीं ,

रोया हमने है रुलाए तुम नही,

 ख़ामोश सी ज़ख्मों के साथ,

दिल तड़फ उठा है मेरा तंग दिलों के साथ।

 

 

अकेलापन के एहसास से बच नहीं सकते,

दिल में है  उलझने सुलझ नहीं सकते,

भूल जाऊं तेरी बेवफाई को मगर,

दर्द से हम कभी बच नहीं सकते।।

 

 

top 50+ Akelapan shayari in hindi latest Sad Shayri 20230525 154554 0000
Akelapan ka dard

 

तुम बिन तन्हा तो नही हुआ हूं मैं,

भीड़ में आके तुम्हारी यादें,

हमें अकेला रहने पे मजबूर कर देती है,

 

अकेलापन से अब तो उम्र गुज़र जाएगी,

फना हो जायेंगे हम पर दुनिया बुलाते रहेगी,

 

आ जाना आए बेवफा तू एक बार,

मेरी जनाजा तुझे बुलाती रहेगी,

 

Akelapan shayari Se mila

 

खुशी मांगी थी तुमसे हमने पल भर का,

सजा दे दिया तुमने मुझे उम्र भर का।

 

 

नाराज़ उतना ही रहो तुम हमसे,

जितना के हम सह सके,

कही ऐसा न हो तुम्हारे बिन हमें,

जीने की आदत सी हो जाए।

 

 

अकेलापन से दिल बेचैन है,

दर्द का एहसास हर पल होता है,

 

मरने की अरमां तंग दिलों का है,

तुम साथ नही हो तो

जीने में सजा हो जाता है।

 

 

हम फिर से आयेंगे

अपनी स्तियां बसाने को,

आना मत आए बेवफा

 फिर से मुझे मिटाने को।

 

तोड़ दिया दिल तुमने मेरा मस्तियों में,

जी के दिखाएंगे हम भी तुम्हारे ही बस्तियों में।।

 

मोहब्बत हमने की अदाएं तुमने दिखाया,

बेवफाई तुने की सजा हमें क्यों हो गया?

 

 

अकेलापन  मेरा साथी  है,

तन्हाई ने मेरा हाथ थामा ,

कोई हमसफर नहीं इस जिंदगी में,

बस अकेलापन ही मेरा अपना हुआ।

 

 

अकेलापन से डर नहीं लगता

सिर्फ अकेला हुआ हूं मैं,

जब से तुम चले गए,

तब से तनहा हुआ मैं।

 

 

मुझे जो दोस्त मिले वो भी 

हम से खफा हो गया,

तेरी चाहत में डूबे थे हम

फिर क्यूं तू बेवफा हो गया?

 

Akelapan shayari 2023

 

अकेलापन की अंधी हुई ,

तुम्हारी यादों के बरसात हुआ,

कुछ भी नहीं था बस में मेरा,

इतनी बुरी उस रात हुआ।

 

 

 

 

अकेलापन तो बहुत है मेरे पास,

तन्हाई मेरी साथी है और वो मेरे पास,

जब बातें नहीं होती वो साथ होता है,

मुझे उनसे होता है वफाओं की आस।

 

 

 

akelapan shayari ki raat

 

 

ये रात भी अंधेरे में मजा लेती है,

मेरी मोहब्बत हमें सजा देती है,

वफा की आसरा थी हमें उनसे,

सुबह होते ही फसाना बना देती है।

 

 

तेरी यादों से भरा हुआ है जिंदगी मेरा,

कभी तू भी तो कर के देख इल्तेजा हमारा,

 

Sad akelapan shayari

 

 

अकेलापन के परछाई में गुम हुए हम,

लगता है जैसे आंखें हुई है नम,

जब भी उड़ जाए ख्वाबों का जहां,

उस तराना को याद रखना जो  गुनगुनाते थे हम।

 

 

 

अकेलापन की गूंजे सुनाई देती है,

जब सारे दिन के शोरों में  होता है।

लोग तो अकेलापन में खुद को खो देते हैं,

एक हम है अकेलापन में खुद को पाते हैं।

 

 

 

 

अकेलापन से मेरा मिलना हो गया है ,

जब तन्हाई में होते हैं बेखुदी के वक्त।

कुछ यादों के साथ कुछ  सपनों से,

जीते हैं अकेलापन से गुजरी हुई रात।

 

 

अकेलापन से गुजरी है आज की रात,

जब याद आती है हमें बीते हुए वो रात,

मेरे आंखों में होते उस वक्त,

गमों की एक तूफानी बरसात।।।

 

मोहब्बत में हमें एक दीवार मिला,

कैसे कहे क्या बेवफाई का सिला मिला,

झूठी थी तू पर हमें तेरा दीदार  तो  मिला,

 

 

 

अकेलापन का भार था मेरे सीने में,

जब तुम थे तब मजा था जीने में,

 सारा जहां के हंसी छा जाती थी।

अब तुम नहीं रहे तो बदल रहा सारा जहां,

 

Akelapan shayari latest 

 

 

उनकी की तन्हाई ने सिखाया हमें,

जब आंखों में आंसू आए तो कुछ और हमें,

कुछ रूठे हुए  कुछ बिखरे हुए ख्वाबों से,

उनके साथ गुज़रे हुए पलों सहारा मिला हमें

 

 

 

अकेलापन था जिसे हम रतो में भुला देते,

जब सुबह होती तो उससे फिर मिल जाते,

उसे भुलाना न सिखा न का हुनर मिला हमें

क्यूं हौसला अफजाई कर दिया तुमने।

 

 

 

 

 

अकेलापन का हाथ थाम कर हम तो देखें,

कुछ नहीं मिलता जब हम तन्हा हो जाते।

बिन बात के ही साथ होना होता है, 

दूर होते हुए भी एक  अहसास होता है।

 

Akelapan Hindi shayari 

 

 

अकेलापन से जीत कर हम आज फिर ख़ुश हैं,

 

उस अकेलापन ने हमें अपने दोस्त बना दिया।

 

जब तन्हा महसूस हुआ तो

हमने दोस्तों की तलाश की,

 

आज वो दोस्त हमें अकेलापन से

हमेशा के लिए दूर कर दिया।

 

 

अकेलापन का एक अलग सा मजा है,

जब भी आता है तो खुद को खो जाते हैं।

फिर भी इसे सबसे ज्यादा नफ़रत है,

 

अकेलापन में कुछ ऐसा है.

जो सबको खींच लेता है,

जब हम तनहा होते हैं .

दूर भागने की कोशिश करते हैं।

 

Akelapan shayari 

 

अकेलापन ही सच्चा दोस्त बन गया है,

हर वक्त जिसे  हमसफर मान ते थे,

अब  वो नहीं है पास हमारे ,

इस राह में तन्हा चलते रहते है ।

 

न तन्हाई मिलती न कभी जुदा होते,

काश हम भी मोहब्बातों से अनजान होते.!!

 

न कल इरादे बदले थे

न आज इरादे बदले हैं

बेवफा तेरी यादों में

खुद को अकेला कर बैठे हैं।

 

 

Akelapan shayari की akelepan या तन्हाई. ये ऐसी वक्त होती है जब किसी इंसान को akelepan का ehsaas होता है, और वो एक दूसरे से जुदा हो जाने का महसूस करता है. Akelapan की स्तिथि में उस इंसान के में अक्सर उदासी, बेचैनी,खालीपन ,और अलग अलग दर्द का एहसास होता है. उस वक्त अपने विचारों, भावनाओं अनुभव के साथ अकेला होता है ,और दूसरे लोगों की कमी को महसूस करते रहता है, ये स्तिथि समय पर आती रहती है,और कभी कभी तो कोई कोई इंसान किसी से दूर होने की उम्र भी गुजार देते है,

 

Dear subscriber आप लोग अपने अपने  feedback दें  हमें , और कमेंट कर के बताएं की आप लोगों को शायरी कैसा लगा , हमारी दूसरी website  दर्द भरे गाने की lyric लिखी गई हैं, अगर आप lyric पढ़ना पसंद करते है तो वेबसाइट पे क्लिक कर के पढ़ा सके हैं,

Direct share on any social media platforms

top 50+ dil todne wali shayari in hindi latest

आए खुदा इन बेवफाओं को थोड़ा अक्ल अता फरमा heart break shayari

dil todne wali shayari in hindi 

जब दिल एक ♥️ था तो ऐसा लगता था जैसे तुम्हारे बिन घर मेरा वीरान है, आज जब 💔टूट कर हजार हुए तो लगता है जैसे दिल मेरा शमशान बन गया हो,
Toota dil Khali makan ban gaya

 

जब दिल एक ♥️ था तो ऐसा लगता था

जैसे तुम्हारे बिन घर मेरा वीरान है,

आज जब 💔टूट कर हजार हुए तो

लगता है जैसे दिल मेरा शमशान बन गया हो,

Dil todne wali shayari
Dil todne wali shayari

 

🏌️‍♂️जा जी ले खुद की जिंदगी…..

हम भी किसी पर ऐतबार नही रखते,

हमें तो रोज अपनी परछाई भी धोका देते हैं,

तेरे जुदाई का सदमा हम क्यूं सजाए रखें.?

dil todne wali shayari
Dil todne wali shayari hindi

Read more

best 20+ toota dil shayari in hindi latest

toota dil shayari in hindi

toota dil shayari in hindi latest | टूटा दिल शायरी हिंदी में 

 

दिल मेरा टूट गया है, यह एक ऐसी भावना है जो बहुत से लोग परिचित होगा। यह एक असहनीय दर्द है जिसे कई लोग अनुभव करते हैं।

दिल का टूटना एक ऐसी स्थिति है जहां व्यक्ति का मन बहुत दुखी होता है और वह अकेलापन महसूस करता है।
toota dil shayari description 

दिल का टूटना अक्सर प्रेम या रिश्तों में कमजोर होने के कारण होता है।

जब हमारा कोई करीबी हमसे दूर चला जाता है या हमारी जिंदगी में  गैरतमंद महसूस होने लगता है तब भी हमारा दिल टूट सकता है।

इस स्थिति से बाहर आने के लिए, व्यक्ति को सहानुभूति की जरूरत होती है और उन्हें सही सलाह देने वाले लोगों की जरूरत होती है।

 

इसके अलावा, व्यक्ति को अपने आप से प्यार करना और एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार होना भी जरूरी होता है।

 

इससे व्यक्ति अपनी खुशी और सकारात्मक सोच को फिर से प्राप्त कर सकता है।

 

toota dil shayari images

 

toota dil shayari
toota dil shayari

 

दिल मेरा टूट गया है,

ज़माने की  सच्चाई है,

आँखों से आंसू बहां रहा हूं,

ये क्या तेरा ख़ाक वफाई है ।

 

टूटा दिल शायरी हिंदी में
टूटा दिल शायरी हिंदी में

 

गैरों के बाहों में सोने वाले 

कभी इस दीवाना से भी पूछ लिया होता,

कैसे गुजरते है दिन अब तुम्हारे बिन!!!

 

toota dil shayari in hindi

 

toota dil shayari in hindi
दिल मेरा टूट गया है

 

दिल मेरा टूट गया है,

खुशियों का आशियाना खत्म हो गया है,

अब  जीने का मतलब ही क्या,

जब तू गैरो की हो ही गई है।।

 

dil tootne wali shayari photo
dil tootne wali shayari photo

 

ज़िन्दगी में बहुत कुछ सीखा,

खुशियों के साथ दर्द भी मिला,

तुम तो भूल  गए हमें नजराना,

हम तुम्हे याद रखना सबक समझा।

 

 

toota dil shayari in hindi

 

bahut der tak samjhaya toota dil

 

बहुत देर तक समझाते रहे उसे,

वो तो सिर्फ अपने दिल की सुनता रहा,

हम तो अपनी ज़िन्दगी की बात करते थे,

वो तो  हमें मोहब्बत का  ख्वाब  दिखाता रहा।

 

 

जब तुम्हे इश्क़ का अहसास ही नहीं ,

फिर क्यों  तुमसे दिल  लगाते रहे हम,

तुमसे मोहब्बत हुई थी हमें,

फिर क्यों अनजान बन गए तुम?

 

toota dil shayari in hindi

 

 

 

जब से वो चला गया है,

दिल मेरा खाली-खाली सा हो गया है।

उसकी याद आती है बस रात भर,

दिन कटते नहीं  मेरा गुजरी हुई बात पर ।

 

 

जिसने कभी इश्क़ किया है,

उसे मलूम होता  दर्द क्या होता है,

लोग कहते हैं  मुहब्बत से भरा अपना हुआ,

पर मेरी मोहब्बत का ये क्या फसाना हुआ।

 

 

toota dil shayari in hindi latest

 

 

तेरी यादें  बहुत तकलीफ़ देती हैं,

तस्वीरें जला कर  क्यूं रुलाती हैं,

ज़िन्दगी का नया मोड़ बना दिया है,

होके गैरों का हमें क्यों भुला दिया है।

 

 

कुछ दिनों से ज़िन्दगी  उदास हो गई है,

न जाने क्यों मेरा दिल  बेख़बर हो गया है,

तुम्हारी यादों ने मेरे दिल को तोड़ डाला है,

तुम्हारी यादों से  दिल  मेरा भरा हुआ है।

 

 

हर कोई  मोहब्बत से जकड़ा हुआ है,

कुछ लोग तो बिखरा  परा हुआ हैं,

कुछ इन दर्दों से मजबूत हो जाते हैं,

कुछ लोगों का मजार बना हुआ है।

 

 

toota dil shayari in hindi

 

 

 

 

दिल के अंदर एक दर्द होता है,

जो अब तक बाहर नहीं निकलता,

इंसान खुद को समेट नहीं सकता,

जब तक मोहब्बत में नुक्ता न होता है।

 

 

 

बहुत जल्दी जाने वाली थी वो इस दुनिया

 से,

 

हम बस उसके साथ कुछ पल जिये थे फिर

 तन्हाई से।

 

 

उनकी यादों को लेकर

 हम अब भी  जिए जाते हैं,

पर उनके साथ जीते हुए पलों की

 वो यादें बस रह जाती है।

 

 

 

उनसे मुझ तल्क, उनकी यादें,
दर्द तो अब भी होता है ज़िन्दगी में,

 

 

वो तो बदल गए हैं,

बस हम नहीं समझते है,

अब जब मिलते हैं,

तो दिल में खामोशी रहती है।

 

Broken Heart Shayari

 

कभी थी वो मेरी जिंदगी का सब कुछ,

अब उसने सब कुछ छीन लिया है,

करें भी तो क्या अब इस बेबसी में,

मर्ते दम तक यूँ ही जियूँगा इस बेकसी मैं ।

 

 

दिल का दर्द हमेशा जारी रहता है,

तेरी यादों से दिल को खुशी नहीं मिलती है।

जब भी तेरी तस्वीर देखता हूँ,

आंखों के आंसू  रोकी नहीं जाति है।

 

toota dil shayari in hindi

 

दुनिया की भीड़ में भटकता हूँ ,

तेरी यादों के साथ दिन रात जीता हूँ।

क्या करूँ अब तो मेरा तेरे बिना,

जीने की राह मुश्किल सी लगती है।

 

 

 

तन्हाई के साथ बातें करता हूँ,

तेरी यादों में खोया रहता हूँ।

बस ये एक ख्वाब है मेरा, 

आयेगी तू लौट के यही सोचता रहता हूं।

 

Broken Heart Status,

 

 

तोड़ लू अपना दिल और दे दूँ उसे,

जो तेरे लिए धड़कता है तन मन से।

फिर सोचता हूँ  ऐसा करने से क्या होता,

तू तो अभी भी मेरे दिल की रानी है।

 

 

 

ज़िन्दगी की नाप-तोल कितनी अजीब है,

कभी खुशियाँ  तो कभी तन्हाई देती है।

कुछ खोया  हूं जो वापस नहीं आता,

इसी तन्हाई में  हमें हर वो बात याद आता।

 

 

दर्द होता है जब वो नज़रें नहीं मिलतीं,

बेवफ़ाई का अहसास हमें नयी नहीं  लगती।

हमें ख़याल आता है उनकी हर पल ,

शायद उन्हें हमारी याद कभी नहीं आती ।

 

 

 

गाते रहो तुम भी मेरी तरह

वफाओं का तराना,

भूलना न मत कभी भी जो दिए थे तूने मुझे

बेवफाई का नजराना,

 

Toota dil shayari n hindi image

toota dil shayari in hindi

 

हर फूल खुशबूदार नही होता,

हर पत्थर चमकदार नही होता,

मोहब्बत संभल कर करना यारों,

हर मोहब्बत करने वाली वफादार नही होता।

 

 

मेरे इस टूटे हुए दिल
बेक़रार है तुमसे मिलने को,

हो गयी क्यूँ तू बेवफा आए नज़राना,
जब गाते थे हम दोनो एक ही तराना,

 

और पढ़े  sad shayari,।   Dard shayari।   Dhoka shayariBewafa shayari।  Akelapan shayari।  Emotional shayari।  Lyrics

sad poetry