Dhokha shayari in hindi
इस दुनिया में सच्ची मोहम्मबत बहुत ही कम देखने को मिलता है ऐसा लगता है जैसे गुजर गया वो वक्त जब मोहब्बत की बाते होती थी सहा जहां, मुमताज ए मोहब्बत की अब तो हर तरफ bewafa, dhoka, dard, akelapan, tanhai, यही सब देखने को मिलता रहता है, मोहब्बत में,
Dhokha Shayari In Hindi image
Dhokha shayari in hindi quotes
मुझसे न चाहते हुए भी तुम ने
मेरे दिल को धोखा दिया,
मुझे पता ही नहीं चला
कि मेरा हर सपना झूठा था,
दिल तो दुखता है मेरा तेरी तस्वीर देखकर,
तेरी मोहब्बत ने मेरी जिंदगी को उजाड़ दिया।
जब तक मेरे दिल की धड़कन है,
तब तक तुम्हारे लिए मोहब्बत है,
जो तूने कभी समझा ही नहीं,
वह एक धोखा ही तो था तेरी झूठी मोहब्बत का।
कितनी आसानी से कह दिया था न तुमने,
अपना हमेशा साथ रहेंगे हम दोनों।
मगर तुम्हारा वो वादा भी नहीं निभाया तुमने,
मेरा दिल तोड़ कर मुझे तनहा छोड़ गए।
जब तक न छूटे थे हम उनके हाथ से,
वो कभी तोड़ नहीं पाते थे हमारा दिल,
जब छोड़ के गए वो हमें तब दिल टूट गया,
वो तो हमारी धड़कनों से भी दूर चले गए।
खुद से बड़ा कोई धोखा नहीं होता,
जब आँखों से वफ़ा की उम्मीद बहुत होती है,
तब ही कोई दिल को तोड़ता है,
वरना दिल तो शब्दों से ज्यादा आज़ाद होता है।
तुम्हारी मुस्कान में छुपी ख़ता हमारी थी,
तुम्हारे जाने के बाद ये अक्षर भी गमगीन हो गए,
हमारी वफ़ा के साथ तुम्हारी वफ़ा भी मर गई,
जब समझा कि इश्क़ में धोखा ही मिलता है।
Dhokha shayari in Hindi dp
उनका वफ़ादार होना हमें था वो जानता,
हम दिल से निभाते थे ये जुर्म नहीं था वो जानता,
जब उन्हें पता चला कि हम निभाने वाले थे मोहब्बत,
तब तोड़ कर फेंक दिया उन्होंने हमारे दिल ये फिर कैसे नही जानता।
हमने तो उनसे बस ये कहा था,
कि हमें ख़ुश रखना बस यूँही तुम जैसा,
पर हमने ये कहां सोचा था,
दिल में अपने हमसे ज्यादा दूसरों को जगह देने वाले थे।
उनकी मोहब्बत से खेला हमने जीत का खेल,
इन्होंने तो हमारे दिल का जहर पी लिया हमें रात भर जागने का सिला मिला,
जिसकी जिंदगी में दिल के साथ-साथ खेल नहीं होता,
वो इस मोहब्बत के खेल में हार जाता है हर बार।
वो तो यूँ ही हमें दिल से निकाल गए,
हम उन्हें आँखों से बहुत याद करते हैं,
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं,
एक वो जो लोगों को याद रखते हैं,
और दूसरे वो जो याद आने से बाज नहीं आते हैं।
dhoka shayari dp
करीब आओ तो बरसात होती है,
दूर जाओ तो तूफान होता है,
कुछ ऐसा ही इस दिल ने तुम्हें प्यार किया था,
करीब थे तो इतना ही दर्द होता था।
किसी को चाहते हो तो इतना चाहो
कि उसे चाहने की आदत हो जाए,
और फिर दूर हो जाने पर भी तुम्हारी याद आए,
Also read Dooriyan shayari
ये मत समझना कि तुम मुझसे अलग होकर खुश होगे,
धोखा देने वाले कभी भी खुश नहीं होते।
तुम मुझे याद नहीं करते हो,
मगर मैं तुम्हारे लिए रोता हुआ फिरता हूँ,
तुम देखोगे एक दिन ये रूह जलती हुई,
बस वही तो सुकून देगी मुझे जब तुम मुझे जलते हुए देखोगे।
जब तुम्हारा ध्यान मेरी ओर होता था,
तब तुम्हारी हर बात को अपने दिल में समाता था,
कुछ समझ में नहीं आता तुम्हें क्या हुआ,
तुम तो अब मेरी खता को भी बर्बाद करते हो।
किसी की यादों में खोये हुए हम,
तनहाई के इस रास्ते पर चले हुए हम,
उम्र बीत गयी तुम्हारी मोहब्बत करते करते,
फिर जब देखा तो धोखा खाते हुए हम चले हुए थे।
धोखा दिया तुमने मुझे अपनी जुदाई का,
जिंदगी भर साथ रहने का वादा कर के।
तुम्हारी यादों ने मेरे दिल को जलाया,
धोखा देकर तुमने मेरी जिंदगी उजाड़ दी।
दिल में बसी है उनकी यादों की धुंध,
जब उन्होंने धोखा दिया था मुझे उन्हीं की वजह से।
कभी समझते थे कि हमारी दोस्ती सच्ची है,
उनकी धोखेबाज़ी ने तोड़ दी हमारी इस प्यारी सी नाजुक रिश्ते को।
Read more pyar-me-dhoka-shayari lyrics