instagram 2 line shayari in hindi
instagram 2 line shayari in hindi
न दिल को लगाते न हैरान होते,
काश हमें बेवफाओं की पहचान होते।
हमें तो बस उनसे मोहब्बत है,
जो हमें भी मोहब्बत से देख ते है।
जिंदगी उस की थी, मौत हमारी होगी,
जब वक्त आएगा तब भी नाम तुम्हारा होगा।
जीते रहो तुम मेरी मोहब्बत के साथ,
मैं तो बस देखता रहूंगा, तुम्हारे साथ।
खुशियों से भरी हो आपकी जिंदगी,
दुखों से दूर हो आपकी जिंदगी।
instagram 2 line shayari attitude
जो तुमने कभी की ही नहीं,
उस मोहब्बत को में क्या नाम दूं..?
मोहब्बत हमारी अदा क्या करें,
दिल हमारा जान ता किससे वफा करें।
ये फरेबी मोहब्बत झूटो की ज़माना है जनाब,
हमें सच्ची मोहब्बत की नसीहत न कीजिए.!!
जिंदगी तो सिर्फ एक दिन की तरह है,
अगर गुजर गया तो फिर नहीं आता है।
ज़िन्दगी में कुछ न कुछ तो खोना पड़ता है,
कुछ लोग तो बस अपनी यादें छोड़ जाते हैं।
हम प्यार तो करते हैं मगर ईश्क नहीं करते,
जब भी किया ईश्क बेवफाई नही करते।
Hindi 2 line Shayari
उम्मीदे तो बहुत हैं जिंदगी में,
पर सबका एक ही अंत होता है।
जो ख्वाब हम देखते हैं वो हमारे नहीं होते,
और जो हमारे होते हैं उनका कोई भरोसा नहीं होता।
दिल की दुनिया तो अजीब है,
यहां हर कोई अकेला ही रहता है।
जिस्म थक गया हो तो रुखसत हो जाना,
मगर दिल का दरिया कभी नहीं सूखता।
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं,
कुछ रुख बदलते हैं,
दिल में तस्वीरें सदा साथ रहती हैं,
तो कुछ यादें उम्र भर जगमगाती हैं।
2 line shayari life
न जाने क्यों मुझे तेरी याद बहुत सताती है,
तुम से मुलाकात हुई तो बहुत कुछ कहना चाहती है।
तेरी याद में उदास होते हैं हम,
फिर भी तेरी यादों से बहुत प्यार करते हैं हम।
ये संगदिलों की दुनिया है जनाब,
यहां आंखों पे सजाए जाते है
सिर्फ नारों से गिराने के लिए .!!!
writing by A K Shaikh