Top 20 Teacher Day Shayari In Hindi Latest

teacher day shayari in hindi | शिक्षक दिबस

Teacher day हर student के लिए एक महत्त्व पूर्ण है ,

क्यूं के अपनी जिंदगी की शुरुआत हम मां बाप से शुरू करते हैं लेकिन हमें अच्छी समझ स्कूल में आती है, जो हमें गुजरी हुई  जिंदगी की सारी कहानियां बताते हैं और हमें कैसा बनना है इस की रास्ता भी दिखाते हैं ,

 

Teacher day shayari in hindi
Teacher day shayari in hindi

 

याद आते रहेंगे आप हमें उस्ताद की तौर पर
भूलूंगा न कभी आप को आने वाले दौर पर,

teacher day shayari in hindi
teacher day shayari in hindi

 

लोग कहते है इस दुनिया में माँ बाप के सिवा

कोई अपना नहीं होता हम ये मनाते है,

साथ ही उस्ताद का भी तालीम का भी होता है

जो हमें आज तक अकेला नहीं छोड़ा,

 

शिक्षक दिबस हिंदी शायरी 

शिक्षक दिबस हिंदी शायरी 
शिक्षक दिबस हिंदी शायरी

 

दुनिया में सबने हमें यु ठुकराया
एक आपकी तालीम ही है
जो तन्हाइयो का रुख छोड़ के
ज़िन्दगी जीने का सहारा दिया ,

 

दुनिया ने मुझे ठुकराया ,
मैं दुनिया को ठुकरा रहा हूँ,
दिए जो आप ने तालीम,
उसे पे जिए जा रहा हूँ ,

 

लोग हमें लाख बुरा कहें ,
आप से सीखे हुए तालीम पर
आंच नहीं आने दूंगा ,

 

मिले थे मंज़िल आपको आपने उसे गवा दिया,
हमें पढ़ाने में आपने खुद को ही भुला दिया ,

 

teacher day shayari lover

 

माँ बाप से बढ़ कर
आप ने हमें प्यार दिया
कैसे कह दूँ Teacher day
हमने भुला दिया ,

 

मैं रूठा रहता हूँ अकेले में ,
जब सोचता हूँ SCHOOL की बात ,
याद आते है जो गुजारे थे साथ ,

 

teacher day shayari hindi latest

 

थी हमें भी खुद  से मोहब्बत बहुत,

देखा जो स्कूल में आप जैसा गुरु

तो खुद को ही भूल गए हम,

.Happy teacher day.

 

पूरी दुनिया में पढ़ा सकता था,

मगर आपने कामयाबी की राह दिखाई,

 

अंधिया थम जाए तो पत्ते हिल ने बंद कर देते है,

हम तो मर कर भी नहीं भूल पाए आप ऐसे शिक्षा देते गई।

मेरी जिंदगी को ऐसी रोशनी दी,

आपने ऐसे शिक्षा दिए मुझे यहां तक ले आए,

Teacher day आपको मुबारक हो,

खुशियों में दी है हमने आप को ये दुवायें ।

 

Teacher day shayari status

 

आपकी तलब हो के भी सुनते थे कुछ कहानियां,

जिंदगी की एक नए मरहले में चिरंगलियां,

आज आप की तारीफ में शायरी सुनाते हैं,

आप के लिए सारी दुनिया से दुआएं पेस करते हैं।

 

Teacher आपका हो ये मेरी दुआ है,

जीवन के हर मोड़ पर सही राह दिखाएं,

आप हमें सिखाएं न सिर्फ पढ़ाई,

बल्कि सही व्यवहार की भी पहचान दिलाएं।

 

आप हमारी ज़िन्दगी का सफर बना दिया हैं,

जिंदगी की हर मोड़ पर राह दिखाई है,

आपकी सिखाए ने हमें समझाया है,

Teacher day की हार्दिक शुभकामनाए,

Teacher day shayari in hindi images

 

शिक्षक हमारे जीवन के ज्योति हैं,

जो हमें सफलता की राह दिखाते हैं,

उनके आशीर्वाद से बनते हैं हम सफल,

और दिल में कमल खिल जाते हैं ।

 

आपकी शिक्षा ही हमें समझ सकार जीवन,

आपकी सीख ही बनाती हैं हमें बेहतर इंसान,

आप हमारे सबसे बड़े शिक्षक हैं,

गुरु दिवस की शुभकामनाएं आपको मेरी तरफ से भेजते है।

 

आपकी शिक्षा ही हमें समझ सकार जीवन,

आपकी सीख ही बनाती हैं हमें बेहतर इंसान,

आप हमारे सबसे बड़े शिक्षक हैं,

गुरु दिवस की शुभकामनाएं इस लिए आपको भेजते हैं

 

Teacher day shayari in hindi dp

Teacher day shayari in hindi गुजरे हुए वक्त कभी वापस नहीं आते

गुजरे हुए वक्त कभी वापस नहीं आते,

ऐसे उस्ताद के बाद रहमान नही मिलते,

आपके होते हुए जिंदगी की सकल बदल गए,

ऐसे लम्हों को दिल में सजा कर रखते,

 

गर्म जोशों के बीच एक रोशनी के साथ,

दरयाफत में दिया जलाने वाले ये जोहरे गिफ्ट,

किसी दूसरे डेराक्सिन में गुजर नही सकते,

आपकी तरबियत का शुक्रिया, Happy teacher day,

 

teacher day shayari in hindi school

 

आप की सख्शियत हमारी जान की तरह है,

इस लिए आप को मोहतराम मानते है,

गरोह के इस इंतहाई खुश नसीब का फक्र है,

आप हमारे teacher हैं इस लिए आपको खुश एमडी कहते है,

 

कैसे शुक्रिया अदा करेंगे आपका ये हमेशा याद रखेंगे,

आपकी जज्बा वो जोनों हमेशा याद रखेंगे,

अपने न पढ़ाया बल्कि अपना बनाया,

आप की अदाकार वो अल्फाज आज भी याद है,

 

 

आज जब फिर से उत्तर आया जीवन का,

जब पुनः आँखों में उमंग जागा जीवन का,

तो फिर याद आया आप हमारे गुरु हों,

जिन्होंने बनाई थी आप हमारी पहचान का,

शेयर करो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पे और अपना हक अदा करो टीचर डे का

और पढ़े…….

 

Sad shayari.         Dard shayari,

5/5 - (1 vote)

My name Abdul Kadir Shaikh from West Bengal India , post: Sad Shayari, Dard Shayari, Dhoka,shayari and lyrics in hindi language

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.