Sad poetry in hindi 2024 latest

Sad poetry in hindi

Sad poetry in hindi
New Sad Poetry image

 

ख़यालों में तेरी बातें छिपी हैं,

दिल के अंदर तेरी यादें उमड़ी हैं, 

 

रूठे हुए सवेरे की तरह उजाले नहीं,

मुझे अब तो सब हैं अँधेरे ही मिले हैं।

 

रात हुए तो दिन भी होंगे,

मेरी मोहब्बत का अजब रंग भी होंगे,

 

जा बेवफा खुश रहना ,

दर्द में हम उम्र भर तुझे याद करते रहेंगे।

 

आंख रोती है दिल तड़पता है,

बेवफा तेरी यादों में हमें चैन नहीं आती है,

 

उनकी मोहब्बत भी अजीब है जनाब,

दिल तड़पता है आंख रोती है,

फिर भी ये दिल उस पे ही मरता है,

 

तुम्हारी यादें हमें रुलाती हैं,

हम उस वक्त से बेवकूफ हुए थे,

 

जब हमें मालूम नहीं था कि

तुम्हारे जाने के बाद कैसे जिएंगे हम।

new sad poetry in hindi

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,जिन्हें तोड़ना ही बेहतर होता है, क्योंकि तोड़ने से कम, तोड़ दिये जाने का दर्द होता है।
Sad Poetry in hindi

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,

जिन्हें तोड़ना ही बेहतर होता है,

 

क्योंकि तोड़ने से कम,

तोड़ दिये जाने का दर्द होता है।

 

वो कहते हैं ना कि जब तुम समझ जाओगे,

तब हमें याद करोगे,

 

हम तो इस बात से डरते हैं

कि हमें समझने से पहले ही,

आप हमें भूल जाओगे।

Sad poetry in hindi version 

हम जब सोते हैं,

तो तुम्हारी यादें हमारे साथ होती हैं,

 

पर जब हम जागते हैं,

तो यादें हमें अकेले छोड़ जाती हैं।

 

अब तो सिर्फ यादें ही रह गयी हैं,

तुम्हारी तस्वीरें, तुम्हारी बातें।

 

पर यादों से क्या होगा जब,

हमें भूल जाओगे तुम अपने आप को।

 

दर्द भरी शाम होती है,

तन्हाई साथ होती है,

 

हम जब भी रोते हैं,

तुम्हारी यादें हमें सताती हैं।

Sad poetry in hindi urdu

कुछ रिश्ते तोड़ने पड़ते हैं,

जब दिल में दर्द सा छाता है,

 

उन यादों से भी बेहतर होता है,

जो आँखों से आंसू बहा जाते हैं।

 

जब तुम्हें याद करते हैं,

तो दिल में एक अलग सा दर्द होता है,

 

फिर भी हम तुम्हें भूल नहीं पाते,

क्योंकि तुम्हारी यादें हमें जिंदा रखती हैं।

 

जब दर्द को दिल से निकालते हैं,

तो वो सिर्फ आंसू बन कर आते हैं।

 

और जब दिल को आंसू नहीं मिलते,

तो दर्द आँखों से निकल जाता है।

 

तन्हाई में बैठे रहना अच्छा नहीं लगता,

पर जब तुम याद आते हो,

तो वो तन्हाई भी अपनी जगह बना लेता ।

Sad poetry in hindi latest

तुम्हारी यादों से दिल भर जाता है,

पर तुम्हारी यादें हमें सताती है,

 

हम तो बस तुम्हें याद करते है,

पर तुम हमें भुला देते हो।

 

जब याद तुम्हारी आती है,

तो दिल में एक अलग सा दर्द होता है।

 

हम तो सिर्फ तुम्हारे साथ जीना चाहते हैं,

पर तुम्हारी यादें हमें सताती रहती हैं।

 

कभी कभी दर्द नहीं भूला जाता,

वो तो सिर्फ यादों से छलकता है,

 

हम तो सिर्फ तुम्हारे साथ रहना चाहते हैं,

पर तुम्हारी यादें हमें सताती हैं।

New Sad poetry in hindi quotes 

दर्द भरी रात होती है,

जब तुम्हारी याद आती है।

 

गम मेरे पास होते हैं 

तुम्हारी यादें इतना हमें सताती हैं।

 

आज कल ज़िन्दगी में शामिल हो गए हो तुम,

हर पल हमें अपनी यादों में तबीज़ बना रखा है।

 

जो नज़र में होते हैं हमेशा वहीं होते हो तुम,

हर चीज़ में बस तुम ही नज़र आते हो तुम।

Sad poetry in hindi shayari 

तुम्हारे होंठों पर हमेशा एक मुस्कान सज़ा रहती है,

तुम्हारे नज़रों में हमेशा एक तरंग बहती है।

 

तुमसे दूर होने के दर्द से हम जलते रहते हैं,

तुम्हें हमारी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी ज़रूरत होती है।

 

ज़िन्दगी का सफर है ये तो सब जानते हैं,

पर जो साथ हो वो हर कदम पे मुस्कुराते हैं।

 

दिल की धड़कन को समझते हो तुम,

हर बात को सुनते हो तुम,

 

जब भी लगता है साथ छूट जाएगा,

तब भी साथ होते हो तुम।

 

तुमसे जुड़ी हर बात अदा करती है,

तुम्हारे बिना ये दुनिया बेमानी सी लगती है,

 

तुमसे दूर रहकर भी तुम्हें महसूस करते हैं,

ये ज़िन्दगी तुम्हारे बिना अधूरी सी लगती है।

Sad poetry in hindi orginal 

अधूरा सा है तेरा साथ,

बस यादें हीं हैं हमारे पास,

 

जब भी देखते हैं तेरी तस्वीर,

दिल में  हैं बेइंतहा तेरी आस।

 

दिल के कोने से ये बातें आती हैं,

जब भी तुम्हारे साथ होते हैं,

 

आँखों में चमक जाती है,

जब भी तुम्हारे साथ वक्त बिताते हैं।

 

उसकी याद ने रुला दिया,

कैसी है बेवफाई जिसने ये सिला दिया,

 

दो हर्फ़ लिखने का सलीका न था,

तेरी बेवफाई ने हमें शायर बना दिया..

 

जीते जी कद्र कार्लो हमारी,

वरना देखने को तरस जायेगी आंखें तुम्हारी,

 

उसकी मुस्कुराहट ने हमें नदनबाना दिया

वरना हम भी बुजरूकों से लेते थे।

Sad poetry in hindi english

मेरा दिल भी कितना पागल है न

जिसे देखते है उसे अपना समझ लेते है

 

हम बात करने को तरसे है,

तुम देखने को तरस जाओगे।

Bye

 

बड़े चाहने वाले बन रहे थे वो हमारे,

जब देखी मेरी गरीबी तो रातस्ता बदल लिए।

 

सदा तेरी यादों में खोये रहने का दर्द,

दिल की आवाज भी खुद नहीं समझती,

 

खुश रहना चाहते हैं दिल,

याद नही भुल पाते है हम,

 

एक अजनबी के ख़याल में 

खुद उदास रह जाते है हम।

 

बात करने की हमें इजाजत दे दो,

पल भर की खुशी आए बेवफा हमें दे दो,

तड़पता है दिल जब तुम्हे याद करते है,

जिंदगी के बहाने मौत ही हमें दे दो।

 

ज़िन्दगी की इस बहस में

 कुछ नहीं हासिल हुआ,

दिल के दर्द को लेकर हर बात

लफ्ज़ों में ही रह जाती है।

 

 

बहुत कुछ खो चुके हैं हम इस जहां में,

अब दिल में ना रही पाने की उम्मीद,

 

दर्द तो बयां करते है मेरी जुबां,

क्या करे खुदा ने लिखा ही है ऐसा नसीब।

 

जो सोचा था वो ना पाया

अब तो ख़्वाबों से डर लगता है,

 

इन्हीं ख़्वाबों में हमें खोए हुए प्यार मिले

और वो ख्वाब ख्वाब ही बन कर रह गई

Sad poetry in Urdu jaban

उनकी बेवफाई भी क्या रंग लाई है,

खुद भूल गए वो हमें और हमें याद आई है।

 

मोहब्बत में इतना खो गए थे हम तुम्हारे, 

बन के रह गए बे जुबां आशिक तुम्हारे,

 

दिल मेरा टूट गया जब से न सोते न जागते है,

नजराना तुम्हारी यादों में दिन रात गुजारते है,

 

दुनिया मोहब्बत करते है हमने भी किए,

क्या खाता थी मेरी आए बेवफा

जो हमें दर्द में तड़पते हुए छोड़ दिए।

 

Top searches sad poetry in hindi

5/5 - (1 vote)

My name Abdul Kadir Shaikh from West Bengal India , post: Sad Shayari, Dard Shayari, Dhoka,shayari and lyrics in hindi language

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.