gam ki shayari in hindi latest |
गम की शायरी
जब किसी को चाहो और वो हमें जब धोका देकर जाते हैं. तो दोस्तों बहुत तकलीफ होने लगती है. gam ki shayari in hindi हेलो दोस्तों आज हम आप लोगों के लिए गम की शायरी पेस कर रहे है,दिल में दर्द बहुत होता है। और कुछ भी अच्छा नहीं लगता बस उसके ही बारे में सोचते रहते है. के क्यूँ हमें वो तनहा छोड़ गया क्या वजह थी क्या कमी था मेरे प्यार में और सबसे ज्यादा दुःख तो इस बात का है बिन बताये वो हमसे दूर हो गया |
Latest Post♥️
दिल ने कभी दर्द से न हारा,
दिल में बसी उम्मीद ने हमें मारा,
बेवफा तुम भूल जाओ भले ही हमें,
कर लेंगे हम भी तुम बिन गुजारा।
जीत का नशा हमने छोड़ दिया ,
यादों का हमने सहारा लिया,
तुम याद करो न करो आए बेवफा,
हमने तुम्हे यादों से भुला दिया।।
gam ki shayari in hindi lover
बारिश में भी हमने किसी को
एक मुकाम दिया था,
उसने ही कत्ल किया मुझे जिसको
हमने सर झुका कर सलाम किया था।
best gam ki shayari in hindi
किसी की याद में हम दर्द को सजाया नही करते,
चले जाए वो तो हम बुलाया नही करते,
हमने तो उनकी याद में जिंदगी गुजार दी,
वो तो हमें अपनी याद में भी भुलाया नही करते।।
दर्द से हम मिले तो क्या हुआ,
दिल को दर्द की आदत है,
आंखों में आसूं है तो क्या हुआ,
हमने तो बस तुझे याद किया है।।
कहे तो कोई भी लिख सकता है,
मुहब्बत का तराना यू बेवफा के,
दर्द में डूबा हुआ दिल की गहराई
पढ़ना यूं आसान नहीं होता।
gam ki shayari love girlfriend
दर्द से नफरत नही है मुझे दर्द से प्यार है,
क्यूं की दर्द तो है जो मुझे जीने का सहारा है,
दर्द की जिंदगी में खुशी का नशा होता है,
जिस तरह से सहर में रात का उजाला होता है।
दिल के दर्द को दावा कहते हैं लोग,
कुछ दर्द ऐसे होते है जो दावा से भी नही जाते,
वो दर्द तो है जिसे अक्सर छुपाए रखते है,
और फिर किसी शायर के शायरी में बयान हो जाते है।।
दर्द की आग में जलता हूं मैं रात भर,
दर्द की हवा में उड़ता हूं मैं रात भर,
कभी कभी तो लगता है दर्द ही मेरी जिंदगी है,
और फिर किसी के आने से उम्मीदें जागती है।।
खामोशियों में भी दर्द का एहसास होता है,
जब कोई रोता है तो दिल भी रोता है,
दर्द भरी शायरी लिखना तो सभी जानते है,
मगर दर्द की गहराई का एहसास कोई नही जानता ।
gam ki shayari status
दर्द की जिंदगी में खुशी के सपने देखना है,
दर्द की जिंदगी में खुशी की उम्मीदें जगाना है,
दर्द की जिंदगी में प्यार के साए को पाना है,
और फिर इस प्यार के साए में खुशी की झलक देखना है।
दर्द के साए में रात भर सोने से डर लगता है,
दर्द की गहराइयों में डूबने से डर लगता है,
मगर दर्द ही है जो हमें जीने का सहारा देता है,
और फिर हम दर्द की जिंदगी से जीत जाते हैं।
दर्द की जिंदगी में कुछ भी पाना मुश्किल है,
दर्द की जिंदगी में कुछ भी खोना आसान है,
मगर दर्द की जिंदगी में अपने आप से लड़ना जरूरी है,
और फिर दर्द की जिंदगी को अपने बस में भी लाना है।
दर्द के साए में जीने से बेहतर है मार जाऊं,
दर्द भरी जिंदगी में खुश रहना बेहतर है न रहना,
दर्द को तोड़ने वाले बहुत मिलेंगे मगर,
दिल टूट ने के बाद दर्द का एहसास कम हो जाता है।
मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही है,
ये दिल के ज़ख्म के सिवा कुछ भी नही है,
आंसू की कीमत उसकी पहचान है,
जिसने कभी आंसू बहाए वो इंसान है।।
वो चांद कौनसी रात को आएगी,
जब मेरी मौत की घड़ी आ जायेगी,
दर्द ही सही दिल में रहने दो,
तुम्हारी नाम लेकर ही मुझे जीने दो।।
मोहब्बत को दर्द में ही मजा है,
अगर दर्द न हो तो मोहब्बत में क्या मजा है।
कोई याद न करे तो क्या हुआ,
खुद बिना याद करे भी जिया जा सकता है।
मोहब्बत का सील सिला तो चलता रहेगा,
मगर दिल की धड़कन कभी नही आयेगी।।
तेरी याद में हमने बहुत रोया है नजराना,
मगर अब तो बस आंखों में ही आंसू है।।।
जो तुमसे जुदा हो कर खुश है,
उन्हे देख कर मुझे भी खुशी मिलती है।।।
जिंदगी में कोई आए न आए,
मगर तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है।।।
दर्द के साए में हमने जिंदगी बिताई है,
मगर अब तो बस आंखों में ही जीना है,
क्या करें जिंदगी के साथ,
जब जिंदगी ही बेवफा निकला है।
कभी कभी दर्द भी अच्छा लगता ही,
क्यूं की वो एक सच है.
जिसे हम मानते हैं।।
gam ki shayari love in hindi
दिल को तोड़ने वाले बहुत मिलेंगे,
मगर किसी को समझना ,
दिल को संभालना कोई नही सीखा सकता।
आंसू कभी खत्म नहीं होते ,
बस हमारे दिल के साथ जिंदगी भर रहते,
मेरा दिल भी कितना पागल है,
क्यूं के तुमसे मोहब्बत करने का अरमान है।।
तुमसे दूरी का एहसास सताता है,
पर वो एहसास तुम्हारे साथ होने से ज्यादा सताता है।
प्यार में दर्द है,
पर दर्द ही प्यार है,
क्यूं की प्यार अगर दर्द नही तो,
वो प्यार नही कहते।।।।।।
आंसू बहाना तो बहुत आसान है,
मगर दर्द को छुपाना आसन नही होता।।
gam ki shayari 💕 Love story
हमसे जबसे वो मिली है,
दिल में खुशियों की झिली है,
उसके बिना जीवन फिका है,
मेरी गर्लफ्रेंड, मेरी दिलकश डिवा है।
उसकी हंसी में है उमंग,
उसकी खूबसूरती में अमंग,
हर पल उसकी याद सताती है,
मेरी गर्लफ्रेंड, मेरी दिलकश डिवा है।
जब भी वो होती है पास,
दिल में खुशियों का तूफान होता है,
उसकी आँखों में मोहब्बत का जादू होता है,
मेरी गर्लफ्रेंड, मेरी दिलकश डिवा है।
उसके साथ जो बीतते हैं पल,
बन जाते हैं यादगार फसल,
हमसे बेहतर कोई नहीं है,
मेरी गर्लफ्रेंड, मेरी दिलकश डिवा है।
तुम्हारी हर मुस्कुराहट पर हमें नज़र है,
तुम्हारे हर पल का हमें इंतज़ार है,
तुम्हारे साथ जो बीतते हैं हमसफ़र,
वो यादों के जन्नत में घुलते रहते हैं हमसफ़र।
जो मिल गई है तुम्हे हमसे,
वो नसीब नहीं, बल्कि किस्मत है,
अब सारी दुनिया से ज्यादा,
तुम्हारा हमारे जीवन में महत्व है।
आज कल ज़िन्दगी में शामिल हो गए हो तुम,
हर पल हमें अपनी यादों में तबीज़ बना रखा है तुमने।
जो नज़र में होते हैं हमेशा वहीं होते हो तुम,
हर चीज़ में बस तुम ही नज़र आते हो तुम।
तुम्हारे होंठों पर हमेशा एक मुस्कान सज़ा रहती है,
तुम्हारे नज़रों में हमेशा एक तरंग बहती है।
तुमसे दूर होने के दर्द से हम जलते रहते हैं,
तुम्हें हमारी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी ज़रूरत होती है।
हमें उम्मीद है के gam ki Shayari पढ़ कर आप लोगों को थोड़ा सकूं मिला होगा,अगर आप लोग gam ki Shayari जैसे और शायरी पढ़ना चाहते हैं तो निचे लिंक पे क्लिक कर के पढ़ सकते है धन्यबाद !
इन्हें भी पढ़ें :
sad shayari. Dard shayari.
Emotional shayari. Breakup shayari