zindagi shayari in hindi 2023 । जिंदगी शायरी हिंदी

जिंदगी हमें बहुत कुछ सीखा के जाता है, कभी गम तो कभी खुशी देता है , ये हमें हर कदम आजमाते रहते है, बल्कि हम समझने में देर कर देते है , ये हर तरह से हमें आजमाते रहते है, हमने इस पोस्ट में कुछ zindagi shayari in hindi में लिखा है,

zindagi shayari in hindi with images 

Zindagi shayari in hindi
Sad zindagi shayari in hindi

 

जब भी याद आती है वो बातें,

दिल में दर्द भर जाता है,

 

कैसे भुलाए हम उसे 

उसके बिन जिंदगी अधूरी लगती है।

 

zindagi shayari in hindi
Zindagi shayari in hindi 4 line image

जिंदगी की राहों में

 जब कोई मोड़ आता है,

 

दिल के अंदर एक अजीब सी

 बेचैनी छा जाती है।

 

तेरी यादों के साए हमेशा साथ चलते है,

और एक तू तन्हा मुसाफिर की तरह

अकेले छोड़ जाते हैं,

 

मेरी खामोशियों को सुन कर देखो,

कितनी गहरी है, ये प्यास तन्हाई की,

 

कैसे बताएं हम, कितनी है बेचैनी,

दिल में छुपी है सूरत किसी की,

 

zindagi shayari in hindi quotes

 

खुशियों की चाह में खुद भूलाए बैठे हैं,

कोई तो बताए हम से जिंदगी क्या है,

 

हर पल तन्हाई का साथ देती है,

और ख्वाबों से भर जाती है जिंदगी की रातें।

 

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,

जिनके नाम से भी आंखे नम हो जाती है,

 

कभी किसी से प्यार करो तो उसका दर्द

दिल में छुपाना भी परता है

लोगों ने तो जिंदगी भर तड़पाया है मुझे पर तुमसे ये उम्मीद नहीं थी हमें..!!! God bless you. Bye, Take Care of your self....!!!
लोगों ने तो जिंदगी भर तड़पाया है मुझे

 

लोगों ने तो जिंदगी भर तड़पाया है मुझे

पर तुमसे ये उम्मीद नहीं थी हमें..!!!

God bless you. Bye,

Take Care of your self….!!!

zindagi shayari in hindi lover

 

कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं……
जिसके नाम से भी ऑंखें नम है,
कभी किसी से प्यार करो तो……
उसका दर्द छुपाना मजबूरी बन जाता है .

 

तन्हा सफर की इस रात में,

कुछ यादें है मेरे पास में,

 

एक आस है की वो लौट आयेंगे,

जिए जा रहें है बस इसी बात में।।।

 

जिंदगी की राहों में चलते चलते,

कभी खुद को भूल जाते हैं,

 

कोई भी तो नहीं होता है साथ मेरा,

फिर तन्हाई के साथ रात गुजर जाति है,

 

life shayari in hindi 

 

ज़िन्दगी की राहों में चलते चलते.
कभी खुद को ही भूल जाते हैं,
कोई भी तो नहीं होता साथ मेरा.
फिर तन्हाई के साथ रात गुजर जाता है,

 

दिल की गहराई में छुपा है दर्द,

जो कोई भी नही समझ पाता है,

 

मगर खुद तो टूट जाते है हम,

जब संभाल नहीं पाते है हम।

 

ये जिंदगी है या फिर एक ख्वाब है,

जो अधूरी सी लगती है,

कुछ  लोग आते है और चले जाते हैं,

उनकी यादें दिल में तस्वीरें बन जाती हैं,

 

zindagi shayari in hindi 2 line

 

खामोशियां ज्यादा है बातें कम है,

जिंदगी का ये सफर तस्वीरों से भरा है,

 

दिल की बातें समझने वाले कोई नही है,

है कोई अपनी तन्हाई में खोया है,

 

यादों के आहट भी सुनाई नही देती,

दिल में बस अब दर्द ही दर्द होती है।

 

कैसे करें, भुलाए आपको हम,

जब आपकी याद दिल में बस्ती है,

 

जिंदगी में तो सब कुछ था मेरे पास,

अब दुनियाँ मेरी मोहब्बत पे हस्ती है

 

तेरे यादों से दिल भर गया है ,
पर तुम्हारी कमी हमें
आज भी महसूस होते रहते हैं ,

 

मोहब्बत में हमें क्यूँ ये सिला मिला है,
जो भी मिला मुझे बेवफा हे क्यूँ मिला है ,

 

zindagi shayari in hindi 4 line

 

खुद से भी नफरत सी हो गई है,

कुछ नया करने की जज्बात नही है,

जिंदगी के सफर में कोई रास्ता नहीं है,

तन्हाई के साथ सारी रात ये सोचते है

 

गम देके मुझे वो मेरी मुश्कान ले गयी,
मुझसे मेरी वफाओं का सामान ले गयी ,
तलब लगी थी मुझे एक हंसी मुस्कान की,
उम्र भर का वो गम मुझे तोहफे में दे गयी.!

 

दर्द भरी जिंदगी है,

जिसमे कोई खुशी नही है,

तन्हा सफर चलते है अकेले,

और दिल में दर्द बस्ता है,

 

कुछ यादें है जो दिल में रहता है,

कोई बात नही होती है उन से, 

अब तो जिंदगी में कुछ नही है,

बस बचे सिर्फ यादें ही यादें है,

 

मुझको लम्बी उम्र की दुआ देके,
वो बेवफा गयी है यारों…………
और साथ में मरने का सामान ,
हाथ में थमा गया है मेरे प्यारो ,

 

अफ़सोस इस बात पर नहीं ,
के तू मुझे छोड़ गयी है,
दुख तो इस बात का है ,
दूर जाने की वजह हमें
क्यूँ नहीं बतायी गयी है ?

 

akeli zindagi shayari in hindi

इस गमे ज़िन्दगी में……

खुशियों की बहार कहाँ,
लौट के अजा तू खुशियां बहती,

वहीँ है रहती है तू जहाँ…..!!!!!!

 

जख्म गहरे हैं दिल के,

दर्द की गहराइयों में खोया हूं

कोई तो समझते इस तंग दिल को,

भूल गए जो क्या कहें उस संग दिल को,

 

दिल में उम्मीदों की समा जलती है,

पर कुछ ऐसा भी होता है,

की ख्वाब हम देखते है,

जिंदगी कोई और बना लेते है।

 

यादों के सहारे जिया करते है,

आंखों में आंसू लिए मुस्कुराया करते है,

कुछ को दिया हमने अपने सफर में,

पर फिर भी जिंदा दिल से जिया करते हैं।

zindagi shayari in hindi images

 

तन्हाइयों में अकेलापन का महसूस
Zindagi shayari

तन्हाइयों में हमें तन्हा कराया गया,
हमें अपने दिल से जुदा कराया गया,
अब तो अकेलापन ही अच्छा लगता है,
मोहब्बत में क्या खूब हमें रुलाया गया,

 

यादों के सहारे जिया करते हैं……..
आँखों में आंसू लिए मुस्कुराया करते हैं ,
कुछ खो दिया है हमने अपनी ज़िन्दगी में.
मगर फिर भी ज़िंदा दिल से जिया करते हैं ,

 

तन्हाई में गुजरा है ये सफर,

दिल की गहराइयों में को गए है,

कुछ ऐसा लगता है जिंदगी में,

जैसे हर कदम पे हम ही थक गए हैं।

 

आंसू की गहराई में को गया हूं,

ख्वाबों के जहां से दूर हो गया हूं,

कोई टूट गया है अंदर ही अंदर,

पर दुनिया के सामने मुशकुरता हूं ।

 

Ansu zindagi shayari in hind

 

दिल टूटने का एहसास नहीं होता,

बस दर्द होता है बेचैनी होती है,

कोई समझता तो कोई नही समझता,

दर्द तो सिर्फ आपके सामने होता है।

 

Read also- dooriyan shayari 

जब भी याद आती है तेरी ,

आंखों से बहती है आंसू मेरी,

कुछ कर नही सकते बस रोते रहेंगे

जिंदगी में खुशी नही थी मेरी।

 

hasrate zindagi shayari in hindi

 

रात को तन्हाई में अक्सर,

दिल के दर्द को बयां करते हैं,

और जब सुबह होती है तो मुस्कुरा कर ,

नया सपना बना लेता हू ,

 

बेवजह ही मुस्कुराया करते हैं,

दिल में दर्द लेकर जिए जाते है,

आसमां से ऊंचा है सफर मेरा,

कुछ खोने के डर से पीछे हट जाते हैं

 

जिंदगी का सफर भी अजीब है,

कभी खुशि तो कभी गम है,

 

बस यही दर ए दिल है हमारा,

जो कहते हैं तु ही है जीने का सहारा मेरा,

 

zindagi shayari in hindi on life

 

तन्हाई में बैठ कर सोचता हूं,

जिंदगी का सफर क्या है,

कभी खुशियां तो कभी गम,

पर दर्द  तो हमेशा साथ है।।

 

Read more 

Lyrics

instagram-2-line-shayari

Emotional shayari 

Sad shayari

5/5 - (1 vote)

My name Abdul Kadir Shaikh from West Bengal India , post: Sad Shayari, Dard Shayari, Dhoka,shayari and lyrics in hindi language

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.