याद शायरी: yaad shayari in hindi Latest [new]

Black background यादों के कद्र वो क्या जाने, जो खुद यादों को भुला बैठे हैं, यादों की कीमत उनसे पूछो, जो तेरी राहों में दिल जला बैठे हैं,

yaad shayari in hindi | याद शायरी

दोस्तों आज हम आप लोगो के लिए एक yaad shayari hindi में लिख रहे हैं , हमें उम्मीद है आप लोग इन्हे पूरा पढ़ेंगे और इस के बारे में हमें बताएँगे की आप लोगो को कैसा लगा पढ़ के और शेयर भी करेंगे | और आप लोग yaad shayari in hindi को डायरेक्ट सोशल मीडिया पे शेयर भी कर पाएंगे | बहुत ही अट्रैक्टिव yaad shayari in hindi with quotes में है। तो चलिए शुरू करते हैं।

black in white yaad shayari hindi जब कोई तुम्हे धोका दे जाए,तो उसे उतना प्यार करो के उसे , अपने बेवफाई का एहसास खुद होने लगे,
yaad shayari hindi

जब कोई तुम्हे धोका दे जाए,

तो उसे उतना प्यार करो के उसे ,

अपने बेवफाई का एहसास खुद होने लगे,

तुमसे मिलने को न तरसे, ऐसी कोई शाम ना हो,

 

 

जब हम किसी को यकीं दिला देते हैं

के हम उनके बगैर नहीं रह सकते,

तो फिर वो हमारी care करना छोड़ देते हैं,

Take care of your self,

 

 

आयेगी एक रोज तुम्हे भी याद हमारी,

सब्र करो जालिम हम वो दिन भी लाएंगे।

 

Yaad shayari in hindi 4 line

औकात तुम्हे हम तुम्हारी दिखा देते,

अब्सोस इस बात पर है………

फिर तुम्हारी और हमारी बातों में,

फर्क ही क्या रह जाते……….?

 

तुम्हे याद रखना मेरी मजबूरी नहीं,

दिल को तसल्ली के लिए तुम्हे हम

याद किए जा रहें हैं,

 

उनकी राहों में अंधेरे थे यारों,

इस लिए हम अपने दिल को जला बैठे,

Black background यादों के कद्र वो क्या जाने, yaad shayari in hindi जो खुद यादों को भुला बैठे हैं, यादों की कीमत उनसे पूछो, जो तेरी राहों में दिल जला बैठे हैं,
Miss you quotes

यादों के कद्र वो क्या जाने,

जो खुद यादों को भुला बैठे हैं,

यादों की कीमत उनसे पूछो,

जो तेरी राहों में दिल जला बैठे हैं

 

 

फलक पे तारे हैं हज़ार वो भी सरमाए,

आए खुदा मुझे इतनी हंसी दे दें,

उनको मिले खुशीयों का ये बहार,

मुझे बस एक हंसी कल दे दें,

 

purani yaad shayari

न थी जो मेरी किस्मत में वो,

आए खुदा हमें उनसे मिला ही क्यूं.?

 

लौट आ जा ज़िन्दगी में हमारी ,
जिन्हे अपना समझते हो
वो वफादार नहीं तुम्हारी,
खाताये माफ़ कर दो गर,
मुज़रिम मैं 🙎‍♂️तुम्हारी। .!!!

 

दूर उनसे हूं तो याद उसकी सताती है,

गम में डूबते हुए सारी रात गुजर जाती है,

आजाओ एक बार तू आए पत्थरों के मूरत,

याद तुम्हारी हमें दिन रात जलाती रहती है,

 

Black background with yaad shayari कितना अजीब है ना वो लोग,जो भूलना भी चाहते हैं, तो उन्हें याद करते हैं, के हम उसे भूल जायेंगे,
Yaad shayari in hindi

कितना अजीब है ना वो लोग,

जो भूलना भी चाहते हैं,

तो उन्हें याद करते हैं,

के हम उसे भूल जायेंगे,

 

तेरी यादों में अंसकों की बरसात हो गई,

जहां मिलते हम तुम कभी…….

आज वहीं मेरी मोहब्बत की

वीरान सा मजार बन गई।

 

हर बात पर तुम्हे याद करना,

एक आदत सी हो गई है,

जब से गई है तू मेरी जिंदगी से,

तुझे याद करना मेरी आदत हो गई।

 

यादों में किसी की न,

हद से गुजरे कोई,

जिन्हे जो भी मिलता है,

नसीब से मिलता है…!!!

 

आंधियां गम की चलती तो सबर जाता ,

मैं तो दरिया था समुन्दर में उतर जाता,
मुझे यूँ तनहा करने की जरूरत क्या थी,
हंस कर कह देती मैं टूट कर बिखर जाता!

teri yaad shayari

तेरी यादों ने कब 😭,रुलाया नहीं,
उम्र गुजरी तुझे भुलाया नहीं……..
तुझ से बिछड़ के नज़राना रब है गवाह,
हमने खुद को कभी 😂हसाया नहीं,

 

हमने किया था जो प्यार 💗दिल से ,
मुमकिन है पाओ बड़ी मुश्किल से,
फिर भी इस जहाँ में प्यासे 🌧रहोगे.
जब हम न होंगे 😢आहें भरोगे। ….!!

 

माना के ढूंढ लोगे तुम कोई हम दम,
चाहत में तेरे फिर भी रहेंगे हम……
कुछ पल जियोगे कुछ पल मरोगे,
जब हम न होंगे हमें याद करोगे..!!!

 

तुम जिन्हे पत्थर समझते थे ,
आज यादों में तुम्हारे,
वो चश्मे दरिया बन गयी है,

miss you friend forver !

 

दूर होकर 😂खुशिया उजाड़ दी। ……
बस्तियां हमारी दिलों की उजाड़ दी,
क्या मिला तुम्हे कर के बर्बाद यू हमें,
जो हस्तियां मेरी राग में उड़ा दी ?

 

latest yaad shayari in hindi

Green background white मेरी मोहब्बत को ठुकराने वाले,भूल जाओ भले ही तुम हमें , टूट कर भी हम तुम्हारी नाम को, अपनी जिंदगी में यादगार बना देंगे। Yaad shayari
Yaad shayari hindi

मेरी मोहब्बत को ठुकराने वाले,

भूल जाओ भले ही तुम हमें ,

टूट कर भी हम तुम्हारी नाम को,

अपनी जिंदगी में यादगार बना देंगे।

 

coming soon update

हमने जो लिखे है हमें उम्मीद है आप लोगो ने पढ़ लिया अब कमेंट में बताये कैसा लगा yaad shayari पोस्ट,

जख्मी दिल शायरी | Zakhmi Dil Shayari In Hindi Quotes | latest 2025

जिन चेहरे से मिली हमें रंगते बेवफाई , अदाए उनकी वफाओं हम क्या करेंगे zakhmi dil shayari image

Zakhmi Dil Shayari In Hindi | जख्मी दिल शायरी हिंदी में 

आज हम आप लोगो एक नए अंदाज में  Zakhmi Dil Shayari को पेस कर रहे है।

इस पोस्ट में प्यार में धोका खाने वालों के लिए Zakhmi Dil Shayari लिखा है,

इस आर्टिकल को पढ़ कर आज आपको बहुत ही अच्छा लगेगा क्यों के इस आर्टिकल में Zakhmi Dil Shayari in Hindi – , नया और जबरदस्त लिखा गया है,

हम खुद से ज़ख़्मी नहीं हुए यारो हमें जलता हुआ दर्द देकर किसी ने ज़ख्मो से ये मेरा दिल हमेशा के लिए ज़ख़्मी कर गया है|

जिन चेहरे से मिली हमें रंगते बेवफाई , अदाए उनकी वफाओं हम क्या करेंगे zakhmi dil shayari image
Zakhmi Dil Shayari In Hindi

 

zakhmi dil Shayari

 

जिन चेहरे से मिली हमें रंगते बेवफाई ,

अदा ए उनकी वफाओं का हम क्या करेंगे,

मेरे इस दिल को न ,दवा दीजिए जनाब, हम दर ए जख्मी नहीं, हम दिलों के मार खाए हुए हैं! Zakhmi Dil Shayari
Zakhmi dil shayari hindi quotes

मेरे इस दिल को न ,
दवा दीजिए जनाब,
हम दर ए जख्मी नहीं,
हम दिलों के मार खाए हुए हैं!

 

न वफाओं की कमी है
इस जहां में न महरूम ए वफा है,
बेवफ़ा की नजरें भी गजब की है यारों।.

 

आए दिलों से खेलने वाले,

गर औरों से खेला हो गया हो तो,

लौट आजा मैं अब भी तुम्हारे,

खिलौना बन ने को तैयार बैठा हूं।

 

जिगर मेरा ज़ख़्मी किया है जिसने……….

ये दिल अब भी उसी के इंतजार में बैठे है।

 

न वफाओं की कमी है,

आज भी तुम्हारे बिन ,

बस किसी बेवफा याद ने हमें,

रोज एक नया जख्म दिए जाते है।

Zakhmi dil shayari quotes

बिन तुम्हारे ये जख्मी💔 दिल,

आज भी रोते 🥲 रहते हैं,

आए पत्थर दिल लौट आजा ,

घर मेरा तुम्हारे बिन वीरान सा लगने लगा है,

 

वफा की उम्मीद जिन्हे उन्हें होगी,

हम तो आज भी किसी……..

बेवफा की याद लिए फिरते है।

न दफन करो मेरी नाकाम मुहब्बत को यारों

मेरी वफा एक जरूर लौट आयेगी…….!!!!!

 

मेरा दिल भी पागल है यारों ,

जिसमे जख्म दिए बेचैन उसी के लिए रहते हैं।

 

क्या चलती यारों मेरी बेवफा की फरिश्तों में, 

हमको मौत भी दिए तो किस्तो किस्तों मैं।।

 

गम मुझे देके वो मेरी पहचान ले गई,

मुझ से अपनी जुदाई समान ले गई,

तलब लगी थी मुझे एक मुस्कान की,

जिंदगी भर का वो मेरा अरमान ले गई।

 

खुशियों की तलाश में जीते रहते थे हम,

जिनके वफाओं पर नाज था हमें हर कदम,

हंसियों के वादी भी न मिली मुझे ……….

घूट घूट के मर रहे हैं  जिनके नाम पर हम।

Zhakmi Dil Shayari Hindi

जितनी दर्द तुम्हारी यादों में है,

इतना तो कभी सोचा भी न था,

के जख्म से ज्यादा…………

मरहम लगाने वालों से दर्द मिलेगा।

 

बहुत तकलीफ होता है आज भी,

जब महसूस करने लगता हूं,

तुम्हारे झूठी मोहब्बत के बातो को,

आज भी जख्म हरा रहता है

आज भी रोते हूं रातों को।

न गम कम हुए न याद कम हुई.

न तुम्हारी यादों से दिल का भरम कम हुई,

 

जब भी देखता हूं औरों को मुस्कुराते हुए,

हमें वो पुराने मोहब्बत याद आने लगी,

जो तुमने किया ही नहीं और ….

वो याद एक हमें और भी रुलाने लगी।

 

जख्मी दिल शायरी कहने में

मजा ही और है यारो,

गम से अनजान थे हम और वो

हमें शायर बना ने में थी लगी,

 

प्यार तुमने किया प्यार हमने भी किया,

फिर तुम्हे सारी खुशी और मुझे ही क्यों गम मिला?

 

जिस बेवफा को हमने आता की थी धड़करने,

आज उन्हें कोई और मिल गया तो

हम पे ही बरसने लग गए।

toota zakhmi dil shayari

टूटा हुआ दिल है, पर अरमान तो ज़िंदा है,

दर्द के अंधेरों में भी, एक उजाला सा ग़मगीन है,

कुछ ख़्वाब बिखर गए, कुछ यादें चुभती हैं,

इस दिल की दुनिया में अब तन्हाइयां बसती हैं।

 

चंद लम्हे थे खुशी के, बाकी सब दर्द के किस्से,

अब तो ये ज़ख्मी दिल भी, चुप रहने लगा है।

दिल-ए-नादान को समझाया बहुत, पर ये ना समझा,

इश्क़ के खेल में, सब कुछ खोना पड़ता है।

 

तेरी यादों का साया अब भी साथ है मेरे,

रातों की तन्हाई में, बस तेरा ही साथ है मेरे।

टूटा है दिल मगर, उम्मीद तो अब भी बाकी है,

शायद तेरे लौट आने की राह में अब भी चंद बातें बाकी हैं।

 

दिल टूटा है ये आवाज़ सुनाई नहीं देती,

ज़ख्म गहरे हैं पर कोई दवा दिखाई नहीं देती।

तेरी यादों का बोझ इतना भारी है,

कि अब तो ये दुनिया भी सजीव नहीं लगती।

 

कभी सोचा था तेरे साथ चलेंगे हर राह,

पर अब तो तन्हाई ही रह गई है साथ।

बेबसी में भी मुस्कुराने की आदत डाल ली,

इस दिल के जख्मों ने रोने की वजह निकाल ली।

 

रातों की नींदें छीन लीं तेरी यादों ने,

दिन में भी चैन खो दिया मेरे ख्वाबों ने।

अब तो ये दिल बस खामोश सा रहता है,

तेरे बगैर ये ज़िन्दगी अधूरा सा लगता है।

 

दिल की गहराइयों में छुपा दर्द बहुत है,

मुस्कुराहटों के पीछे ये ज़ख्म बहुत हैं।

जिसे चाहा दिल से, वो ही दूर चला गया,

इश्क़ की इस राह में दिल टूट कर बिखर गया।

 

कितने आंसू बहाए इस दिल ने तेरे लिए,

फिर भी तूने ना देखा मेरे दिल का ये हाल।

अब तो बस ये खामोशी ही साथी है,

तेरे बिना ये दुनिया वीरान सी लगती है।

 

दिल चाहता है कि तुझे भुला दें,

पर ये जख्म गहरा है, आसानी से नहीं भरता।

तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी है,

कभी सोचा ना था कि मोहब्बत इतनी दूरी है।

टूटे हुए दिल की सदा

 

दिल टूटा है, आवाज़ भी टूटी-टूटी सी है,

खुशियों की राह में अब हर गली सूनी सी है।

वो जो कभी अपना था, अब अजनबी सा लगता है,

ज़ख्मों के इस सफर में, दिल बस रोता ही रहता है।

 

तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है,

हर खुशी अब तो बेरंग सी लगती है।

तेरे जाने के बाद, ये दिल बेजान हो गया,

इश्क़ का ये दर्द अब सायों में खो गया।

 

आंसुओं की बारिश में दिल भी बह गया,

तेरे बिना ये जहां वीरान सा रह गया।

वो सपने जो तेरे संग देखे थे कभी,

अब टूटे हुए कांच से चुभते हैं सभी।

 

दिल की दुनिया अब वीरान हो गई है,

तेरे बिना ये धड़कन भी बेजुबान हो गई है।

अब तो ये दिल बस तन्हाई में सिसकता है,

तेरी यादों के साये में ये खुद को ढूंढता है।

 

हमें उम्मीद है Zhakmi Dil Shayari Hindi में आप लोगो को पढ़ने में अच्छा लगा होगा, अगर हमारी इस आर्टिकल में आप लगे के कुछ और चीज हमें जोड़ना चाहिए तो आप लोग कमेंट करें ।

और अगला पोस्ट आप लोग किस टॉपिक पर चाहते है वो भी बताएं ता के हमें और बेहतर शायरी बनाने में अच्छा लगे।

Share this post on social media platforms

Best of 100 Eid Mubarak Images | ईद मुबारक

عید موبارک

eid mubarak images | ईद मुबारक

 

Eid Mubarak रमजान के आखिरी 29 या 30 रमजान के बाद मनाया जाता है, ये साल में एक बार आता है ईद हर एक मुसलमान मनाते है,ईद खुशियों का त्योहार है लेकिन रोजेदार को खुशी के साथ साथ गम भी होता है वो इस लिए के वो सोचते हैं क्या पता अगले साल की रमजान तक मैं ज़िंदा रहूं या नहीं,क्यूं के हमें अपनी जिंदगी की इल्म नही होती हम कब तक जिंदा रह सकते,

आज ईद है अब तो आ जाओ

दिल से दिल को मिला लेते हैं

 

 𝐸𝒾𝒹 𝑀𝓊𝒷𝒶𝓇𝒶𝓀 | عید موبارک
𝐸𝒾𝒹 𝑀𝓊𝒷𝒶𝓇𝒶𝓀 | عید موبارک

 

हमें अपने दुश्मनों से गीला नही,

बस दुख इस बात का है

आज भी वो हम से गले मिला नही,

عید موبارک
عید موبارک

 

जब तक खुदा का नाम रहेगा 

ईद मनाना हमारा आम रहेगा

eid mubarak shayari with images | ईद मुबारक
eid mubarak shayari with images | ईद मुबारक

 

Eid Mubarak wishes 

आए मिट्टी के इंसान आ जाओ

प्यार से गले लग जाते हैं

Eid Mubarak images
Eid Mubarak images Urdu

 

जब तक चांद और सूरज बाकी है,

मेरे दिल तेरी मोहब्बत रहेगी,

हमें अपने वफाओं पे फक्र है

चलो ईद मुबारक कह देते है

Eid Mubarak wishes
Eid Mubarak wishes

 

तेरी मोहब्बत का असर क्या खूब है,

दिल ने तुम्हे eid mubarak कह गई,

 

न रोजा ए शहरी अफ्तर छोड़े,

फिर क्यों हमें तंगी महसूस होती है,

लग जाओ गले मेरे शायद यह,

कुछ कमी रह गई है, ईद मुबारक 

Ramzan e eid mubarak imagesimages 

عید ال فطر مبارک
عید ال فطر مبارک

 

आए अल्लाह मेरे दुश्मन को,

सलामत रखना दिल ने उसे भी,

ईद मुबारक का तोहफा दे दिया है,

 

न कल घमंड थी न एतराज है,

आओ गले लग के ईद मुबारक करते हैं,

Eid ul fitr

आज समस क्या रंगीन बाहर लाई है,

कहने लगी बदलो से

देखो तो क्या हसीं ईद मुबारक आई है,

aaj eid hai Eid Mubarak
wish you eid mubarak

 

आज दिल बहुत उदास हुआ यार,

सब आए प्यार से गले लगाए मुझे,

तेरी याद भी आई थी बहुत रुलाया मुझे,

एक तू है Eid Mubarak भी नही बोली,

 

मस्जिदों में क्या सुकून मिला हमें,

ईद मुबारक कहते रह गए 

 

रोजेदारों को अपनी रोजे की फिक्र लगा रहता है क्यूं रमजान एक ऐसा महीना है जो सारे महीनो की सरदार है इसमें इबादत तिलावत अलामात भरा हुआ है, इस लिए ईद के दिन रो रो कर अल्लाह ताला से दुआ मांगता है , अल्लाह हम सबको रोजे रखने की तौफीक दे आमीन या रब्बुल अलामिन,

Eid Mubarak image ईद मुबारक
Eid Mubarak image ईद मुबारक

 

आए अल्लाह उसे भी मिला दे

जिसे दिल ने अपने गहराइयों में

छुपा रखा है , ईद मुबारक

 

चांद रात मुबारक ये ऐसा रात है जिसमे लोग ईद खुशियां रात से ही माना ने चालू हो जाति है और रात भर घूम ने लग जाते है रात से Eid Mubarak image भेजने चालू कर देते हैं हम इस पोस्ट में आप लोगो के लिए कुछ इमेज को शायरी में बयान किया है,

Eid ul fitr mubarak
Eid_ul fitr mubarak

 

आज ईद है हम खुले दिल से गले मिलते हैं

चाहे दुश्मन हो या दोस्त प्यार से गले लगा लेते हैं,

 

चांद रात मुबारक
चांद रात मुबारक

 

आज डूबता सूरज की

कोई कद्र नहीं करता,

क्यूं के आज चांद से मोहब्बत

 कुछ ज्यादा होगया है,

 

जब डूब ही गई मेरे जिंदगी

का एक सूरज,

जलता हुआ हम भी गुजर जायेंगे

चांदनी में सम्मे की रोशनी जलाते रहेंगे

चांद रात मुबारक शायरी
chand raat mubarak

 

चांद को चांदनी मुबारक,

सितारों को रोशनी मुबारक,

आप सबको हमारी तरफ से ईद मुबारक,

Eid Mubarak images urdu

چاند کو چاندی مبارک 

ستارے کو روشنی مبارک

آپ سب کو ہماری طرف سے

چاند رات مبارک

 

 

eid mubarak images ہمیں امید ہے کہ آپ لوگوں کو اچھی لگی ہوگی

 

हमें उम्मीद है की हमारी इमेजेस आप सब को ईद मुबारक इमेजेस अच्छी लगी होगी और आप सब लोग इमेज भेज के सब को wish किया होगा अगर हमारी इमेज से आप लोगो को कोई हेल्प हुआ होगा तो प्लेस t ✨ 5 star कर दें और आगे शेयर करें

इन्हे भी पढ़े

Sad poetry in hindi