भूल नहीं पयोगे तुम हमें, हम ऐसे वैसे आशिक़ नहीं, जो तड़पता छोड़ जाओगे तुम हमें।
मेरी मोहब्बत को.
कमजोर समझने वाले, कल तुमहै भी फिक्र होगा.
कैसे निचा दिखाएँ इसे,
मेरी वफाओं का क़द्र उन्हें होगा, बहुत जल्द लाऊंगा मैं वो दिन.. न जी मर पायेगी तू सकुन से.. न जीना का तुम्हे कोई खवाहिश रहेगी ,
मिटा दिया हमने 🚶♂️भी…… अपने दिल ❣से तुम्हारा नाम, सब्र कर लिया हमने और दे दिया. तुम्हे तुम्हारी बेवफाई का इनाम,
जब हमें जरा सी परेशानियां आती है तो हम बहुत जल्दी घबरा जाते है ,जबकि ये सही नहीं है हमें हर मुश्किलों के साथ भी लड़ना पड़ता है ,अगर हमें succes होना है तो ,और हाँ मेरी मनो तो सक्सेस के लिए गैरत मंद दोस्त को भी भुला पड़ेगा क्यों की ये भी एक परेशानी होती जो हमेशा तुम्हे पीछे रखने के लिए सोचते हैं , हम इस पोस्ट में आपको कुछ मोटिवेशनल शायरी बयां किया है ,हमें उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छा लगा होगा और कुछ नया सोच समझने में और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने में मदद मिलेगा|