200+ Latest Sad Shayari for hindi

20+ Sad Shayari 

 

Sad shayari

 

बड़े हुए तो तुम समझ गए हमें,

मुस्कुराना तो तुम्हें हमने सिखाया था,

बिखर गए हम फिर भी मुस्कुरा दिया था,

शायद इसीलिए तुम्हें हम से प्यार  हुआ था,

 

 

कुछ यादें उनकी भी थी हमारी जिंदगानी में,

वो अपना समझ के हमें बहुत समझाती थीं।

पर अब उनकी आवाज से भी घबराहट होती है,

जब ये दिल उन्हें याद करता है तो बहुत रोता है।

 

hindi sad shayari

 

ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना, 

बे फिकर जिए जाता है जमाना।

कुछ मिलते हैं कुछ बिछड़ ते  हैं,

पल भर मिलना बन जाता है फसाना।

 

 

तुम चले गए लेकिन यादें नहीं छोड़े,

वो दिन भी थे जब हम हर लम्हे तोड़े।

अब तो बस यादों के सहारे जी रहे हैं,

तुम ने छोड़ कर हमें जीने को छोड़े।

 

 

खुश रहना सबकी आदत है,

जिंदगी में सबका नासिब  कहां ।

तुम्हारे साथ खुश रहने की सपने देखें,

पर तुम्हारे साथ रहना हमारा नसीब कहां।

 

 

जब दिल टूट जाता है तो क्या होता है,

दिल टूटने के बाद बचा क्या होता है।

ख़ुशियों की दुनिया से डूब कर हम,

एक अजीब सी तन्हाई में जीते हैं।

 

sad shayari😭 life boy

 

आखों से बह जाता है आंसू जब याद तेरी आती है,

फिर सोचता हूं क्यों तू नहीं हो पास मेरी।

 

उम्र भर तेरी चाहत ने

कितने आशिकों को बर्बाद किया,

मेरे सिवा तेरे दुख को

कौन समझ पाता है दोस्त।

 

 

ज़िन्दगी का हर पल तेरी यादों से है सजा,

तू नहीं है तो फिर कैसे हो सकती है खुशियों की दवा।

 

दिल तेरी चाहत का बिछड़ना भी सह नहीं सकता,

तुझे खोने के दर्द से बच पाना मुश्किल होता है ।

 

 

ज़िन्दगी तो बस ख़्वाब बन गए है,

बदले में मिले हैं सब गम हो गए हैं।

तुम्हारे जाने के बाद हम समझे हैं,

ये दुनिया अकेले रहने की सजा हो गई है।

 

 

बड़ी मुश्किल से मिलती है ज़िन्दगी,

बहुत आसान होता है उसे गंवा देना।

आँखों में आंसू और दिल में दर्द होता है,

जब तुम्हारी याद दिल में बस जाती है।

 

 

दर्द की एक अनोखी कहानी है जिंदगी,

जब तक न मिले तब तक रूठी रहती है।

जब आ जाए तो उसे संभाल लेना चाहते हैं,

पर फिर भी वह हमें दिल से छूती रहती है।

दिल तोड़ने का हमने तैयारी नहीं की थी,

फिर भी कोई तुमसे बेवफ़ाई कर गया।

 

तुम्हारी यादों से हम अब भी हम जलते रहते हैं,

क्योंकि दिल ने अभी भूलने की मंजूरी नहीं दी है।

 

sad shayari😭 life 2 line

 

कभी आंसू थे जो आँखों से गिरते थे,

अब तो सिर्फ़ आँखों में ही बसे रह जाते हैं।

 

ज़िन्दगी के साथ चलने की कोशिश की थी हमने,

पर उसने हमें एक बेहतर राह दिखा दी थी।

 

 

ज़िन्दगी की ये दर्द भरी दास्ताँ,

हमें तो बहुत पहले समझ में आ गई थी।

जब तक आपकी यादें हमें सताती रहेंगी,

तब तक ये दर्द भी हमें सहने को तैयार रहेगा।

 

shayari in hindi sad

 

कुछ ऐसे लोग होते हैं जो दिल के क़रीब होते हैं,

पर फिर भी दिल के दर्द को नहीं समझते।

हम उन्हें कभी नहीं भूल पाते,

क्योंकि उन्हें हमारी ज़िन्दगी से अलग कर दिया गया था।

 

कितना मेहरबान है न वो हम पे,

एक जिंदगी मांगी थी हमने उससे,

उसने  हमें मेहब्बत के तोहफे में,

अकेलापन का सारा जहां हमें दे गए।

 

दर्द मेरा उतना ही बढ़ता जाता है,

जितना हम इसे दबाना चाहते हैं,

हर कदम पर बेवफा तुम्हारी याद आती है,

जितना हम तुम्हे भूल ने को चाहते हैं।

 

 

कोई कुछ नहीं कहता,

पर हर शब्द दर्द से भरा होता है,

क्योंकि हम जानते हैं कि अब हमें,

 उस से मुलाक़ात नहीं होगी।

 

hard sad shayari

 

ये दिल  बहुत उदास है,

कुछ समझ नहीं आता क्या करें,

आजकल तन्हा रहने को मन करता है,

कुछ पाने की ललक नहीं  करता है,

 

 

दर्द की ये अनजान दुनिया

 हमें चैन से रहने नहीं देती,

हर दिन हमें इसके साथ

जीने को मजबूर कर देती है।

 

दर्द की इस दुनिया में क्या तुझे काम दूं

बचा नही कुछ मेरे पास क्या तुझे नाम दूं

 

कभी-कभी तो लगता है,

ज़िन्दगी का कोई मक़सद ही नहीं है,

सब ठीक होता रहता है,

बस हमारा दिल ही टूटता रहता है।

 

 

जो ख़्वाब हमने देखे थे,

उनकी तलाश आज भी है,

पर उन्हें पाने की ख़ुशी

अब दूर हो चुकी है।

 

कभी-कभी तो दिल चाहता है

कि सारी यादें मिटा दें,

जब याद आती है बेवफा तुम्हारी,

दिल फिर से रोने लग जाता है।

 

न चैन से जीने देती है ये दुनिया 

न सकुन से मरने देती है

बेवफ़ा तेरी यादें ऐसी है

न गले लगाती मुझे न दूर जाति है,

हमें उम्मीद है की आप लोगों को sad shayari अच्छा लगा होगा, हमारी दूसरी शायरी को भी पढ़े।

5/5 - (1 vote)

My name Abdul Kadir Shaikh from West Bengal India , post: Sad Shayari, Dard Shayari, Dhoka,shayari and lyrics in hindi language

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.