Best 500+ emotional sad shayari in hindi | इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी |

Bhula diya hamne bhi

Emotional sad shayari in hindi |

इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

Emotional sad shayari
Emotional sad Shayari image

 

हर दर्द को तुमसे छुपाते रहे,

तुम्हारे ख्यालों में जीते रहे,

 

खुशी में भी तुम्हारे साथ हैं हम,

बस तुम्हारे बिना जीने से डरते रहे।

 

हमें तो किस्मत से भी शिकायत नहीं है,

तुम्हें हमने चाहा था, फिर भी खुदा ने हमसे छीन लिया।

 

दिल की बात तुम्हें कहने से डरते थे हम,

शायद इसी डर से तुम्हारे हाथों से निकल गए।

 

emotional sad shayari

भूला दिया हमने भी वो दिन,

जब तमन्ना थी तुझ से मिलने की,

अब किबला भी बन जाओ तो,

सजदा नही करेंगे……!!!!!!

Bhula diya hamne bhi black and white shayari image
Emotional sad shayari

जब भी मोहब्बत का खयाल आता है,

तुम्हारी याद दिल में बस जाता है,

 

जब तक हम जिंदा हैं, तुम्हारे साथ होंगे,

मगर जब मर जाएंगे, तुम्हें भूल जाएंगे।

दिल में तेरी धड़कन की तरह,

तुझसे बात करने की ख्वाहिश है,

 

जाने क्यों तुझसे दूर होकर,

हमारी जिंदगी में तेरी कमी महसूस होती है।

 

जब भी तुम्हारी याद आती है,

दिल की धड़कन तेज हो जाती है,

 

तुम्हारे बिना जीना मुश्किल हो जाता है,

तुम्हें चाहना हमारी मजबूरी हो जाती है।

emotional sad shayari dp

 

दिल में छुपी तेरी यादों को,

हम दिल से निकाल नहीं पाते हैं,

 

तेरी हर अदा पे मरते हैं हम,

मगर इसे कहने से डरते हैं हम।

 

लौट के आऊंगा बहुत जल्द तुमसे अपने वफाओं का हिसाब लेने
Sad emotional shayari

 

लौट के आऊंगा बहुत जल्द तुमसे

अपने वफाओं का हिसाब लेने,

तैयारी कर लें आए बेवफा

झूठे मोहब्बत की अफसाना बना ने का,

 

बंद कर दो अब वफाओं के किताबे आए कादिर, इस गुलसाने बहार में अब फूल नही खिलते...!
Sad emotional shayari

 

बंद कर दो अब वफाओं के

किताबे आए कादिर,

इस गुलसाने बहार में

अब फूल नही खिलते…!

 

तेरी यादों की चादर ओढ़ कर,

हम अकेले में रोते हैं रात भर,

 

तेरी हर मुस्कुराहट पे मर मिटे हम,

बस इस तन्हाई में तुम्हें याद करते हैं हम।

 

emotional sad Shayari’s latest

Kisi dusre ka bhala kya karenge

तुम्हारी दुनिया में हमने कोशिश की,

मगर तुम्हारे दिल में हमें जगह नहीं मिला,

 

तुमने हमें जख्म दिए और छोड़ दिया,

अब तुम्हें भूलने की कोशिश हम भी कर लिया।

 

जब तुम मेरे सामने होते हो,

तो दिल कुछ ऐसे धड़कता है,

 

जैसे तुमसे कुछ कहना चाहता है,

मगर अफसाना बन जाता है जब तुम जाते हो।

 

इमोशनल शायरी 2 लाइन (emotional sad shayari 2 line)

 

कुछ ऐसी मोहब्बत की कहानी है,

जो कभी खत्म नहीं होती है,

 

तुम्हारी यादों से सजा हुआ हम,

तुम्हें भूलने की कोशिश में अधूरे होते हैं।

 

तेरी हर अदा पे हम प्यार करते हैं,

तेरी हर नज़र पे हम मरते हैं,

 

तुमसे दूर होते हुए भी,

रो-रो कर तुम्हें याद करते हैं हम ।

 

तुम्हारी गलियों में जब भी जाते हैं हम,

तुम्हारी यादें हमें सताती हैं,

 

जब तक हम तुमसे मिल नहीं लेते,

तुम्हारी यादों से जीते जी मरते हैं हम।

 

 

तेरी यादें बनकर आती हैं रात में,

जब तन्हाई में हम बैठे होते हैं,

 

तेरे ख्याल से मेरी नींद उड़ जाती है,

क्योंकि तेरे बिना हम रह नहीं पाते हैं।

 

emotional sad Shayari lover

 

जब से तुम्हारी याद आई है,

तब से जीवन में सुकून नहीं है,

 

तुम्हारे बिना हम बेकार हैं,

तुम जैसा हमें कोई दूसरा नहीं मिलता है।

 

जब तुम मेरे सामने आते हो,

दिल में तुम्हारी ख़ुशबू फैल जाती है,

 

तुम्हारे जाने के बाद भी,

तुम्हारी ख़ुशबू उस जगह में बसी रहती है।

 

 

दिल रोता है पर होंठ मुस्कुराते हैं,

ये ज़िन्दगी है या फिर कोई इम्तिहान है,

 

ख़ुशी के पल जल्दी से बीत जाते हैं,

मगर गम के लम्हे कभी नहीं जाते हैं।

 

ज़िन्दगी के सफ़र में जब राह न हो,

और दिल उदास हो तो बस यादों को अपना दो,

 

कुछ दिन तो बीत जाएंगे इस तनहाई में भी,

बस मुस्कुराहटों से गुजारेंगे दिन हम भी।

 

 

जो तुमसे दूर होते जाते हैं,

वो तन्हाई के दरिया में डूबते जाते हैं,

 

तुम नहीं होते हमारे पास,

फिर भी तुम्हारी यादों से गुजरते हैं।

 

मेरी जिंदगी का मकसद तुम हो,

तुमसे जुड़ी सारी खुशियाँ हो,

 

तुम्हारे साथ होते ही दिल खुश हो जाता है,

तुम जैसे हमेशा मेरे साथ होते हो।

 

 

तुम मुझसे दूर होते जाओगे,

मगर मेरी मोहब्बत तुमसे बेगाना नहीं होगी,

 

तुम मेरे दिल में हमेशा रहोगे,

मगर तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी होगी।

 

तेरी मोहब्बत से रूठे बहुत हैं हम,

मगर तेरी यादों से दूर होते नहीं हैं हम,

 

तुम जब भी नज़रों से गुज़रते हो,

तेरी ख़ुशबू से हमें बहक जाते हैं हम।

 

वो जिंदगी के सफ़र में मुझे मिला,

कुछ ऐसा था जैसे मुझे खुदा मिला।

 

उसकी मोहब्बत ने मेरी दुनिया बदल दी,

वो इंसान जिसे मैंने कभी नहीं भूल पाया।

 

New emotional sad shayari

 

दिल की धड़कन तुम हो,

हर ख्वाब तुम हो,तुमसे प्यार करना तो हमारी आदत हो गई है,

 

तुम्हारे बिना जीना बेकार हो गया है।

 

हम जब भी रुके, तो समझ लेना,

उस वक़्त दर्द हमें सताता होगा।

 

इसलिए ज़िन्दगी को बिना सोचे चलना होगा, 

सफ़र जब तक रहेगा, दर्द साथ होगा।

 

जब तेरी याद आती हैं,

दिल का हाल बताने को जुबां नहीं होता,

 

तेरी यादों के साए में हम खो जाते हैं,

तेरी यादों से दिल को सुकून नहीं मिलता।

 

Love emotionally sad Shayari

 

मेरी जिंदगी तुम्हारी दुनिया से जुड़ी हुई है,

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी ख़ाली सी लगती है,

 

तुम्हारी यादों से भरी है मेरी सारी रातें,

तुम्हारे बिना जिंदगी बेकार सा लगता है।

 

हमें जिंदगी से कुछ नहीं चाहिए,

बस तुम्हारी मोहब्बत की आस है,

 

तुमसे दूर रहने की आदत हो गई है,

पर हमारी दुनिया तुम्हारे बिना अधूरी है।

 

दिल में तेरी बातें जगाते रहते हैं,

तेरी यादों से दिन बीताते रहते हैं,

 

तुम नहीं होते हमारे साथ,

फिर भी तुम्हारी यादों से हम जीते रहते हैं।

 

जब तुम्हारी यादें आती हैं,

दिल कुछ ऐसा बेकरार हो जाता हैं,

 

फिर तुम्हारी यादों से जुड़ी हर बात,

जिंदगी के सबसे हसीन पलों में बन जाती हैं।

 

emotional sad shayari 4 line

 

जब से वो चले गए हैं मेरी दुनिया सुनी सी हो गई है,

हर सुबह लगता है कि नयी कुछ खो दी है,

 

कभी कभी तो लगता है,

उनकी यादों के साए में जी रहा हूँ मैं,

उनके बिना, हर सांस मुश्किल हो गई है,

 

ज़िन्दगी की तस्वीरें हमेशा यादों में बनी रहती हैं,

दिल के सबसे करीबी लोग भी किसी न

 किसी जह से  छूट जाते हैं,

 

जब तक हम उन्हें खोजने में लगे रहते हैं,

ख़ुद की तलाश में उनकी यादों से ही

 टकराते रहते हैं।

 

वो तोड़ गए हमारा दिल, पर हमने उनसे कभी न रोया,

हमने खुशियों को सदा तरक्की का रास्ता

 दिखाया,

 

जिस दिन हमारी आंखें नम हुई उस दिन वो समझेंगे,

दिल तोड़ लेने कोई आसान काम नहीं होता

 है।

 

कुछ बातों को दिल से निकालना ज़रूरी होता है,

कुछ रिश्तों को तोड़ देना ज़रूरी होता है,

 

अगर कुछ लोग हमेशा के लिए चले जाते हैं,

तो कुछ लोग हमारे जीवन में एक ख़ास जगह बना लेते हैं।

 

emotional sad Shayari’s orginal

 

तुमसे दूर होकर भी तुम्हारी यादों में खो जाते हैं,

तुम्हें भूलने की कोशिश करते हैं,

 

फिर भी नहीं भूल पाते हैं,

तुम्हारे बिना ज़िंदगी एक खलल सी लगती है,

 

 

दर्द की लहरों में उड़ते हुए,

मुझे तेरी याद आती है।

अब तो तेरी ही आस में हूँ,

तेरी तलाश में बेकरार हूँ।

 

जिंदगी में दर्द तो बहुत मिलते हैं,

पर जब वो दर्द अपनों से मिलते हैं,

 

तो सचमुच उन्हें सहने में मुश्किल होती है।

 

मैं हवाओं से तेरे नाम का पैगाम भेजता हूँ,

तुम्हारी यादों से उमीद के दम पे जीता हूँ,

 

मगर फिर भी कुछ पल ऐसे होते हैं,

जब ज़िन्दगी से निराश हो के तुम्हें याद करता हूँ

 

जिंदगी ने इतना समझाया है मुझे,

कि बदले नहीं जाते रिश्तों के नाम,

 

कभी तोड़ दिया, कभी बिछड़ा दिया,

पर यादें हमेशा रह जाती हैं ज़िन्दगी के नाम।

 

जिसके साथ जीवन बिताया हो,

उसके बिना ज़िन्दगी कोई बिताया नहीं जाता है,

 

उसकी यादों की दुनिया में खोये हुए,

हम तो बस उसकी तलाश में ही जीते हैं।

 

 

दर्द की लहरों में उड़ते हुए,

मुझे तेरी याद आती है।

 

अब तो तेरी ही आस में हूँ,

तेरी तलाश में बेकरार हूँ

 

वक़्त के साथ बदल जायेंगे सब,
हम तो अब भी तुम्हारी याद में
वहीँ पे खरा हूँ ,

SAD EMOTIONAL SHAYARI BLACK IN WHITE

लिखने का सौक तो

हमें भी नहीं था जनाब,

किसी बेवफा की बेवफाई ने

हमें शायर बना दिया,

 

न चाहते हुए भी तुमने हमें………
दर्द ये फ़साना बनाया ……………
आके देखले एक बार आए बेवफा,
हमने संभाले रक्खा तुम्हारा ये नज़राना,

 

हमने भी मोहब्बत में एक सपना देखा.
अपना बेगाना बने और दर्द अपना देखा,

life, emotional shayari

 

ज़िन्दगी की राहों में बहुत उतार-चढ़ाव होते हैं,
लेकिन सबसे सुंदर वो पल होते हैं,

जब हम अपने दिल से जुड़े होते हैं।

 

बड़े दिल से जीते हैं हम,

कभी नफ़रत से, कभी मोहब्बत से,
मगर सच्ची ख़ुशी उसी में है,

जब दिल से दिल मिलता है।

 

हर दर्द के बाद जो हंसी आए,

वो ही सच्ची मुस्कान होती है,
क्योंकि वही दर्द हमें समझता है,

और हमें जीने की वजह देता है।

 

वो जो सबसे करीब होते हैं दिल से,
आखिर में वही दूर चले जाते हैं जिद से।

 

कभी-कभी हम खुद को ढूँढते हैं,
जहाँ कुछ नहीं बदलता,

बस हम बदल जाते हैं।

 

मेरे दिल की तन्हाई की आवाज़ कोई नहीं सुनता,
बस मुस्कुरा कर लोग कह देते हैं —सब ठीक है।

 

हर दर्द के बाद खुद को संजीवनी मिलती है,
कभी आंसू गिरते हैं, तो कभी मुस्कान खिलती है।

 

जीवन की किताब में हर मोड़ पर एक अध्याय होता है,
कभी उदासी, कभी खुशी, और कभी चुप्प होती है।

 

सच्ची मोहब्बत में कभी ग़म नहीं होता,
बस कुछ ख्वाहिशें अधूरी रह जाती हैं।

 

अगर दिल से समझो तो हर दर्द अपना सा लगता है,
कभी दूरियाँ भी एक एहसास बन जाती हैं।

 

जो कभी अपने नहीं होते,
उनसे उम्मीदें रखना भी

अपने आप से धोखा होता है।

 

कभी कभी लगता है,
कि चुप रहकर ही सबसे बेहतर जीते हैं हम।

 

राहों में कांटे हैं तो क्या हुआ,
जिंदगी का हर ग़म कुछ न कुछ सिखा जाता है।

 

इंसानियत का दामन कभी छोड़ना मत,
क्योंकि असली खूबसूरती दिल में होती है, चेहरे पर नहीं।

 

जिंदगी के सफर में बहुत लोग आएंगे,
पर कुछ ही लोग सच्चे रिश्ते निभाएंगे।

 

emotional shayari for love

 

वो यादें जो कभी हमारे साथ थीं,
अब सिर्फ हमारी तन्हाई में समाती हैं।

 

दूसरों के लिए मुस्कुराना कभी मुश्किल नहीं होता,
लेकिन खुद के आंसू छुपाना मुश्किल होता है।

 

दर्द की कोई आवाज़ नहीं होती,
वो बस सुकून में बेमेहसूस बहती है।

 

तुमसे मिलकर लगा, सब कुछ सही है,
पर अब ये एहसास, कि तुम नहीं हो, बहुत कष्टकारी है।

 

नफ़रतों से क्या डरना, जब दिल में मोहब्बत हो,
उदास होकर जीने से बेहतर है, सच्ची मुस्कान हो।

 

हर पल जिंदगी के कुछ न कुछ सिखाता है,
लेकिन दिल की सुनो, यह सबसे ज्यादा एहसास कराता है।

 

वो खोने के बाद भी, कहीं न कहीं हमारे साथ रहते हैं,
क्योंकि सच्चे रिश्ते कभी खत्म नहीं होते।

 

यह जिंदगी भी क्या है,
एक सवाल है जिसका जवाब हमें खुद ही ढूँढना होता है।

 

जीने का तरीका सबका अलग होता है,
लेकिन सबकी चाहत एक ही होती है—सच्चा प्यार।

 

मुझे नहीं चाहिए महल,

मुझे तो सिर्फ एक दिल चाहिए,
जिसमें मेरी जगह हो,

बाकी सब कोई भी ग़म नहीं चाहिए।

 

कुछ रिश्ते यूं ही चुप रहते हैं,
उनकी खामोशी भी सबसे बड़ी आवाज़ होती है।

 

ख़्वाबों में जो कभी सच्चाई न हो,
वो भी हमारे दिल के किसी कोने में जरूर बसी होती है।

 

वो प्यार नहीं था, बस एक नाज़ुक एहसास था,
जो अब सिर्फ दिल में एक याद बनकर रह गया है।

 

कभी ग़मों से भागकर जीने की कोशिश मत करना,
उनसे मिलकर समझो, वो ही तुम्हे जीने का तरीका सिखाते हैं।

 

छोटी सी एक मुस्कान से दिल का दुख हल्का हो जाता है,
लेकिन कभी वो मुस्कान खोने का डर ज्यादा हो जाता है।

 

दिल से जियो, किसी को दर्द न दो,
दूसरों की आँखों में जो आंसू हो, उसे हम अपने आंसू बना लो।

 

जब दिल टूटता है, तो ज़िन्दगी के रास्ते बदल जाते हैं,
लेकिन दर्द की ध्वनि हमेशा कानों में गूंजती रहती है।

zindagi emonational shayari

 

अश्कों में एक दर्द छुपा होता है,
लेकिन जो ग़म दिल में होता है,

वो शब्दों से बाहर नहीं आता।

 

सच तो यह है कि हमें अपनी तक़दीर से लड़ने की ज़रूरत नहीं,
क्योंकि असल में, हम अपनी तक़दीर खुद बनाते हैं।

 

सच्ची मोहब्बत वही होती है,
जो बिना शब्दों के सिर्फ दिल से महसूस की जाती है।

 

इंसान को दुःख इसलिए मिलता है,
ताकि वह ज़िन्दगी के असली अर्थ को समझ सके।

 

जो दिल से जुदा होते हैं,

वे हमेशा हमारी यादों में रहते हैं,
उनकी यादें कभी हमें छो़ड़ती नहीं,

लेकिन उनका दूर जाना कभी भुलाया नहीं जाता।

 

उदासी में भी कुछ शांति होती है,
जब तन्हाई हमें खुद से मिलवाती है।

 

वो जो आँखों में कभी नहीं दिखाई देते,
असल में वही लोग दिल के सबसे करीब होते हैं।

 

जिन्दगी हर किसी को सिखाती है,
कभी हंसने के पीछे छिपी होती है दर्द की गहरी परत।

 

वो पल हमेशा याद आते हैं,
जब हम खुश थे, और महसूस करते थे

कि यह खुशी कभी नहीं खत्म होगी।

 

सच्चा प्यार वही है जो वक्त और हालात से परे हो,
जिसमें कोई शर्त न हो, बस एक दिल का रिश्ता हो।

 

दुनिया की सबसे बड़ी हकीकत यह है,
कि जितना गहरा दुःख होता है,

उतनी ही अधिक ताकत हम में होती है।

 

आंसू आँखों से गिरते नहीं,
वो तो दिल के अंदर से चुपके से निकलते हैं।

 

माना कि जिंदगानी में कई अंधेरे आते हैं,
लेकिन वही अंधेरे हमें सच्चे उजाले का अहसास भी कराते हैं।

 

हर दर्द हमें एक नई ताकत देता है,
क्योंकि असली विजय तब होती है,

जब हम दर्द से जूझकर बाहर आते हैं।

 

सिर्फ वक़्त ही बताता है कि कौन दिल से करीब था,
कौन सिर्फ दिल की बातों में शामिल था।

 

कुछ चीज़ें हमारे पास न होकर भी बहुत पास होती हैं,
जैसे—वो जिनसे हम दूर होकर भी हमेशा जुड़े रहते हैं।

 

जिन्दगी कभी भी जीने का

कोई तरीका नहीं सिखाती,
यह तो खुद हमें बताती है कि

जीने के कितने तरीके हो सकते हैं।

 

जब तक आप खुद को समझ नहीं पाते,
तब तक यह दुनिया किसी और को

समझने के लिए तैयार नहीं होती।

Related shayari 

 

related tags.emotional sad shayari,sad love shayari,emotional shayari,

Best of Zindagi Shayari In Hindi latest | जिंदगी शायरी हिन्दी में

Zindagi shayari in hindi

zindagi shayari in hindi 2023 । जिंदगी शायरी हिंदी

जिंदगी हमें बहुत कुछ सीखा के जाता है, कभी गम तो कभी खुशी देता है , ये हमें हर कदम आजमाते रहते है, बल्कि हम समझने में देर कर देते है , ये हर तरह से हमें आजमाते रहते है, हमने इस पोस्ट में कुछ zindagi shayari in hindi में लिखा है,

zindagi shayari in hindi with images 

Zindagi shayari in hindi
Sad zindagi shayari in hindi

 

जब भी याद आती है वो बातें,

दिल में दर्द भर जाता है,

 

कैसे भुलाए हम उसे 

उसके बिन जिंदगी अधूरी लगती है।

 

zindagi shayari in hindi
Zindagi shayari in hindi 4 line image

जिंदगी की राहों में

 जब कोई मोड़ आता है,

 

दिल के अंदर एक अजीब सी

 बेचैनी छा जाती है।

 

तेरी यादों के साए हमेशा साथ चलते है,

और एक तू तन्हा मुसाफिर की तरह

अकेले छोड़ जाते हैं,

 

मेरी खामोशियों को सुन कर देखो,

कितनी गहरी है, ये प्यास तन्हाई की,

 

कैसे बताएं हम, कितनी है बेचैनी,

दिल में छुपी है सूरत किसी की,

 

zindagi shayari in hindi quotes

 

खुशियों की चाह में खुद भूलाए बैठे हैं,

कोई तो बताए हम से जिंदगी क्या है,

 

हर पल तन्हाई का साथ देती है,

और ख्वाबों से भर जाती है जिंदगी की रातें।

 

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,

जिनके नाम से भी आंखे नम हो जाती है,

 

कभी किसी से प्यार करो तो उसका दर्द

दिल में छुपाना भी परता है

लोगों ने तो जिंदगी भर तड़पाया है मुझे पर तुमसे ये उम्मीद नहीं थी हमें..!!! God bless you. Bye, Take Care of your self....!!!
लोगों ने तो जिंदगी भर तड़पाया है मुझे

 

लोगों ने तो जिंदगी भर तड़पाया है मुझे

पर तुमसे ये उम्मीद नहीं थी हमें..!!!

God bless you. Bye,

Take Care of your self….!!!

zindagi shayari in hindi lover

 

कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं……
जिसके नाम से भी ऑंखें नम है,
कभी किसी से प्यार करो तो……
उसका दर्द छुपाना मजबूरी बन जाता है .

 

तन्हा सफर की इस रात में,

कुछ यादें है मेरे पास में,

 

एक आस है की वो लौट आयेंगे,

जिए जा रहें है बस इसी बात में।।।

 

जिंदगी की राहों में चलते चलते,

कभी खुद को भूल जाते हैं,

 

कोई भी तो नहीं होता है साथ मेरा,

फिर तन्हाई के साथ रात गुजर जाति है,

 

life shayari in hindi 

 

ज़िन्दगी की राहों में चलते चलते.
कभी खुद को ही भूल जाते हैं,
कोई भी तो नहीं होता साथ मेरा.
फिर तन्हाई के साथ रात गुजर जाता है,

 

दिल की गहराई में छुपा है दर्द,

जो कोई भी नही समझ पाता है,

 

मगर खुद तो टूट जाते है हम,

जब संभाल नहीं पाते है हम।

 

ये जिंदगी है या फिर एक ख्वाब है,

जो अधूरी सी लगती है,

कुछ  लोग आते है और चले जाते हैं,

उनकी यादें दिल में तस्वीरें बन जाती हैं,

 

zindagi shayari in hindi 2 line

 

खामोशियां ज्यादा है बातें कम है,

जिंदगी का ये सफर तस्वीरों से भरा है,

 

दिल की बातें समझने वाले कोई नही है,

है कोई अपनी तन्हाई में खोया है,

 

यादों के आहट भी सुनाई नही देती,

दिल में बस अब दर्द ही दर्द होती है।

 

कैसे करें, भुलाए आपको हम,

जब आपकी याद दिल में बस्ती है,

 

जिंदगी में तो सब कुछ था मेरे पास,

अब दुनियाँ मेरी मोहब्बत पे हस्ती है

 

तेरे यादों से दिल भर गया है ,
पर तुम्हारी कमी हमें
आज भी महसूस होते रहते हैं ,

 

मोहब्बत में हमें क्यूँ ये सिला मिला है,
जो भी मिला मुझे बेवफा हे क्यूँ मिला है ,

 

zindagi shayari in hindi 4 line

 

खुद से भी नफरत सी हो गई है,

कुछ नया करने की जज्बात नही है,

जिंदगी के सफर में कोई रास्ता नहीं है,

तन्हाई के साथ सारी रात ये सोचते है

 

गम देके मुझे वो मेरी मुश्कान ले गयी,
मुझसे मेरी वफाओं का सामान ले गयी ,
तलब लगी थी मुझे एक हंसी मुस्कान की,
उम्र भर का वो गम मुझे तोहफे में दे गयी.!

 

दर्द भरी जिंदगी है,

जिसमे कोई खुशी नही है,

तन्हा सफर चलते है अकेले,

और दिल में दर्द बस्ता है,

 

कुछ यादें है जो दिल में रहता है,

कोई बात नही होती है उन से, 

अब तो जिंदगी में कुछ नही है,

बस बचे सिर्फ यादें ही यादें है,

 

मुझको लम्बी उम्र की दुआ देके,
वो बेवफा गयी है यारों…………
और साथ में मरने का सामान ,
हाथ में थमा गया है मेरे प्यारो ,

 

अफ़सोस इस बात पर नहीं ,
के तू मुझे छोड़ गयी है,
दुख तो इस बात का है ,
दूर जाने की वजह हमें
क्यूँ नहीं बतायी गयी है ?

 

akeli zindagi shayari in hindi

इस गमे ज़िन्दगी में……

खुशियों की बहार कहाँ,
लौट के अजा तू खुशियां बहती,

वहीँ है रहती है तू जहाँ…..!!!!!!

 

जख्म गहरे हैं दिल के,

दर्द की गहराइयों में खोया हूं

कोई तो समझते इस तंग दिल को,

भूल गए जो क्या कहें उस संग दिल को,

 

दिल में उम्मीदों की समा जलती है,

पर कुछ ऐसा भी होता है,

की ख्वाब हम देखते है,

जिंदगी कोई और बना लेते है।

 

यादों के सहारे जिया करते है,

आंखों में आंसू लिए मुस्कुराया करते है,

कुछ को दिया हमने अपने सफर में,

पर फिर भी जिंदा दिल से जिया करते हैं।

zindagi shayari in hindi images

 

तन्हाइयों में अकेलापन का महसूस
Zindagi shayari

तन्हाइयों में हमें तन्हा कराया गया,
हमें अपने दिल से जुदा कराया गया,
अब तो अकेलापन ही अच्छा लगता है,
मोहब्बत में क्या खूब हमें रुलाया गया,

 

यादों के सहारे जिया करते हैं……..
आँखों में आंसू लिए मुस्कुराया करते हैं ,
कुछ खो दिया है हमने अपनी ज़िन्दगी में.
मगर फिर भी ज़िंदा दिल से जिया करते हैं ,

 

तन्हाई में गुजरा है ये सफर,

दिल की गहराइयों में को गए है,

कुछ ऐसा लगता है जिंदगी में,

जैसे हर कदम पे हम ही थक गए हैं।

 

आंसू की गहराई में को गया हूं,

ख्वाबों के जहां से दूर हो गया हूं,

कोई टूट गया है अंदर ही अंदर,

पर दुनिया के सामने मुशकुरता हूं ।

 

Ansu zindagi shayari in hind

 

दिल टूटने का एहसास नहीं होता,

बस दर्द होता है बेचैनी होती है,

कोई समझता तो कोई नही समझता,

दर्द तो सिर्फ आपके सामने होता है।

 

Read also- dooriyan shayari 

जब भी याद आती है तेरी ,

आंखों से बहती है आंसू मेरी,

कुछ कर नही सकते बस रोते रहेंगे

जिंदगी में खुशी नही थी मेरी।

 

hasrate zindagi shayari in hindi

 

रात को तन्हाई में अक्सर,

दिल के दर्द को बयां करते हैं,

और जब सुबह होती है तो मुस्कुरा कर ,

नया सपना बना लेता हू ,

 

बेवजह ही मुस्कुराया करते हैं,

दिल में दर्द लेकर जिए जाते है,

आसमां से ऊंचा है सफर मेरा,

कुछ खोने के डर से पीछे हट जाते हैं

 

जिंदगी का सफर भी अजीब है,

कभी खुशि तो कभी गम है,

 

बस यही दर ए दिल है हमारा,

जो कहते हैं तु ही है जीने का सहारा मेरा,

 

zindagi shayari in hindi on life

 

तन्हाई में बैठ कर सोचता हूं,

जिंदगी का सफर क्या है,

कभी खुशियां तो कभी गम,

पर दर्द  तो हमेशा साथ है।।

 

Read more 

Lyrics

instagram-2-line-shayari

Emotional shayari 

Sad shayari

200+ Latest Sad Shayari for hindi

Sad shayari

20+ Sad Shayari 

 

Sad shayari

 

बड़े हुए तो तुम समझ गए हमें,

मुस्कुराना तो तुम्हें हमने सिखाया था,

बिखर गए हम फिर भी मुस्कुरा दिया था,

शायद इसीलिए तुम्हें हम से प्यार  हुआ था,

 

 

कुछ यादें उनकी भी थी हमारी जिंदगानी में,

वो अपना समझ के हमें बहुत समझाती थीं।

पर अब उनकी आवाज से भी घबराहट होती है,

जब ये दिल उन्हें याद करता है तो बहुत रोता है।

 

hindi sad shayari

 

ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना, 

बे फिकर जिए जाता है जमाना।

कुछ मिलते हैं कुछ बिछड़ ते  हैं,

पल भर मिलना बन जाता है फसाना।

 

 

तुम चले गए लेकिन यादें नहीं छोड़े,

वो दिन भी थे जब हम हर लम्हे तोड़े।

अब तो बस यादों के सहारे जी रहे हैं,

तुम ने छोड़ कर हमें जीने को छोड़े।

 

 

खुश रहना सबकी आदत है,

जिंदगी में सबका नासिब  कहां ।

तुम्हारे साथ खुश रहने की सपने देखें,

पर तुम्हारे साथ रहना हमारा नसीब कहां।

 

 

जब दिल टूट जाता है तो क्या होता है,

दिल टूटने के बाद बचा क्या होता है।

ख़ुशियों की दुनिया से डूब कर हम,

एक अजीब सी तन्हाई में जीते हैं।

 

sad shayari😭 life boy

 

आखों से बह जाता है आंसू जब याद तेरी आती है,

फिर सोचता हूं क्यों तू नहीं हो पास मेरी।

 

उम्र भर तेरी चाहत ने

कितने आशिकों को बर्बाद किया,

मेरे सिवा तेरे दुख को

कौन समझ पाता है दोस्त।

 

 

ज़िन्दगी का हर पल तेरी यादों से है सजा,

तू नहीं है तो फिर कैसे हो सकती है खुशियों की दवा।

 

दिल तेरी चाहत का बिछड़ना भी सह नहीं सकता,

तुझे खोने के दर्द से बच पाना मुश्किल होता है ।

 

 

ज़िन्दगी तो बस ख़्वाब बन गए है,

बदले में मिले हैं सब गम हो गए हैं।

तुम्हारे जाने के बाद हम समझे हैं,

ये दुनिया अकेले रहने की सजा हो गई है।

 

 

बड़ी मुश्किल से मिलती है ज़िन्दगी,

बहुत आसान होता है उसे गंवा देना।

आँखों में आंसू और दिल में दर्द होता है,

जब तुम्हारी याद दिल में बस जाती है।

 

 

दर्द की एक अनोखी कहानी है जिंदगी,

जब तक न मिले तब तक रूठी रहती है।

जब आ जाए तो उसे संभाल लेना चाहते हैं,

पर फिर भी वह हमें दिल से छूती रहती है।

दिल तोड़ने का हमने तैयारी नहीं की थी,

फिर भी कोई तुमसे बेवफ़ाई कर गया।

 

तुम्हारी यादों से हम अब भी हम जलते रहते हैं,

क्योंकि दिल ने अभी भूलने की मंजूरी नहीं दी है।

 

sad shayari😭 life 2 line

 

कभी आंसू थे जो आँखों से गिरते थे,

अब तो सिर्फ़ आँखों में ही बसे रह जाते हैं।

 

ज़िन्दगी के साथ चलने की कोशिश की थी हमने,

पर उसने हमें एक बेहतर राह दिखा दी थी।

 

 

ज़िन्दगी की ये दर्द भरी दास्ताँ,

हमें तो बहुत पहले समझ में आ गई थी।

जब तक आपकी यादें हमें सताती रहेंगी,

तब तक ये दर्द भी हमें सहने को तैयार रहेगा।

 

shayari in hindi sad

 

कुछ ऐसे लोग होते हैं जो दिल के क़रीब होते हैं,

पर फिर भी दिल के दर्द को नहीं समझते।

हम उन्हें कभी नहीं भूल पाते,

क्योंकि उन्हें हमारी ज़िन्दगी से अलग कर दिया गया था।

 

कितना मेहरबान है न वो हम पे,

एक जिंदगी मांगी थी हमने उससे,

उसने  हमें मेहब्बत के तोहफे में,

अकेलापन का सारा जहां हमें दे गए।

 

दर्द मेरा उतना ही बढ़ता जाता है,

जितना हम इसे दबाना चाहते हैं,

हर कदम पर बेवफा तुम्हारी याद आती है,

जितना हम तुम्हे भूल ने को चाहते हैं।

 

 

कोई कुछ नहीं कहता,

पर हर शब्द दर्द से भरा होता है,

क्योंकि हम जानते हैं कि अब हमें,

 उस से मुलाक़ात नहीं होगी।

 

hard sad shayari

 

ये दिल  बहुत उदास है,

कुछ समझ नहीं आता क्या करें,

आजकल तन्हा रहने को मन करता है,

कुछ पाने की ललक नहीं  करता है,

 

 

दर्द की ये अनजान दुनिया

 हमें चैन से रहने नहीं देती,

हर दिन हमें इसके साथ

जीने को मजबूर कर देती है।

 

दर्द की इस दुनिया में क्या तुझे काम दूं

बचा नही कुछ मेरे पास क्या तुझे नाम दूं

 

कभी-कभी तो लगता है,

ज़िन्दगी का कोई मक़सद ही नहीं है,

सब ठीक होता रहता है,

बस हमारा दिल ही टूटता रहता है।

 

 

जो ख़्वाब हमने देखे थे,

उनकी तलाश आज भी है,

पर उन्हें पाने की ख़ुशी

अब दूर हो चुकी है।

 

कभी-कभी तो दिल चाहता है

कि सारी यादें मिटा दें,

जब याद आती है बेवफा तुम्हारी,

दिल फिर से रोने लग जाता है।

 

न चैन से जीने देती है ये दुनिया 

न सकुन से मरने देती है

बेवफ़ा तेरी यादें ऐसी है

न गले लगाती मुझे न दूर जाति है,

हमें उम्मीद है की आप लोगों को sad shayari अच्छा लगा होगा, हमारी दूसरी शायरी को भी पढ़े।

Sad poetry in hindi 2024 latest

Sad poetry in hindi 2024 latest Sad Shayri | Sad Shayari IMG 20230316 214320 492

Sad poetry in hindi

Sad poetry in hindi
New Sad Poetry image

 

ख़यालों में तेरी बातें छिपी हैं,

दिल के अंदर तेरी यादें उमड़ी हैं, 

 

रूठे हुए सवेरे की तरह उजाले नहीं,

मुझे अब तो सब हैं अँधेरे ही मिले हैं।

 

रात हुए तो दिन भी होंगे,

मेरी मोहब्बत का अजब रंग भी होंगे,

 

जा बेवफा खुश रहना ,

दर्द में हम उम्र भर तुझे याद करते रहेंगे।

 

आंख रोती है दिल तड़पता है,

बेवफा तेरी यादों में हमें चैन नहीं आती है,

 

उनकी मोहब्बत भी अजीब है जनाब,

दिल तड़पता है आंख रोती है,

फिर भी ये दिल उस पे ही मरता है,

 

तुम्हारी यादें हमें रुलाती हैं,

हम उस वक्त से बेवकूफ हुए थे,

 

जब हमें मालूम नहीं था कि

तुम्हारे जाने के बाद कैसे जिएंगे हम।

new sad poetry in hindi

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,जिन्हें तोड़ना ही बेहतर होता है, क्योंकि तोड़ने से कम, तोड़ दिये जाने का दर्द होता है।
Sad Poetry in hindi

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,

जिन्हें तोड़ना ही बेहतर होता है,

 

क्योंकि तोड़ने से कम,

तोड़ दिये जाने का दर्द होता है।

 

वो कहते हैं ना कि जब तुम समझ जाओगे,

तब हमें याद करोगे,

 

हम तो इस बात से डरते हैं

कि हमें समझने से पहले ही,

आप हमें भूल जाओगे।

Sad poetry in hindi version 

हम जब सोते हैं,

तो तुम्हारी यादें हमारे साथ होती हैं,

 

पर जब हम जागते हैं,

तो यादें हमें अकेले छोड़ जाती हैं।

 

अब तो सिर्फ यादें ही रह गयी हैं,

तुम्हारी तस्वीरें, तुम्हारी बातें।

 

पर यादों से क्या होगा जब,

हमें भूल जाओगे तुम अपने आप को।

 

दर्द भरी शाम होती है,

तन्हाई साथ होती है,

 

हम जब भी रोते हैं,

तुम्हारी यादें हमें सताती हैं।

Sad poetry in hindi urdu

कुछ रिश्ते तोड़ने पड़ते हैं,

जब दिल में दर्द सा छाता है,

 

उन यादों से भी बेहतर होता है,

जो आँखों से आंसू बहा जाते हैं।

 

जब तुम्हें याद करते हैं,

तो दिल में एक अलग सा दर्द होता है,

 

फिर भी हम तुम्हें भूल नहीं पाते,

क्योंकि तुम्हारी यादें हमें जिंदा रखती हैं।

 

जब दर्द को दिल से निकालते हैं,

तो वो सिर्फ आंसू बन कर आते हैं।

 

और जब दिल को आंसू नहीं मिलते,

तो दर्द आँखों से निकल जाता है।

 

तन्हाई में बैठे रहना अच्छा नहीं लगता,

पर जब तुम याद आते हो,

तो वो तन्हाई भी अपनी जगह बना लेता ।

Sad poetry in hindi latest

तुम्हारी यादों से दिल भर जाता है,

पर तुम्हारी यादें हमें सताती है,

 

हम तो बस तुम्हें याद करते है,

पर तुम हमें भुला देते हो।

 

जब याद तुम्हारी आती है,

तो दिल में एक अलग सा दर्द होता है।

 

हम तो सिर्फ तुम्हारे साथ जीना चाहते हैं,

पर तुम्हारी यादें हमें सताती रहती हैं।

 

कभी कभी दर्द नहीं भूला जाता,

वो तो सिर्फ यादों से छलकता है,

 

हम तो सिर्फ तुम्हारे साथ रहना चाहते हैं,

पर तुम्हारी यादें हमें सताती हैं।

New Sad poetry in hindi quotes 

दर्द भरी रात होती है,

जब तुम्हारी याद आती है।

 

गम मेरे पास होते हैं 

तुम्हारी यादें इतना हमें सताती हैं।

 

आज कल ज़िन्दगी में शामिल हो गए हो तुम,

हर पल हमें अपनी यादों में तबीज़ बना रखा है।

 

जो नज़र में होते हैं हमेशा वहीं होते हो तुम,

हर चीज़ में बस तुम ही नज़र आते हो तुम।

Sad poetry in hindi shayari 

तुम्हारे होंठों पर हमेशा एक मुस्कान सज़ा रहती है,

तुम्हारे नज़रों में हमेशा एक तरंग बहती है।

 

तुमसे दूर होने के दर्द से हम जलते रहते हैं,

तुम्हें हमारी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी ज़रूरत होती है।

 

ज़िन्दगी का सफर है ये तो सब जानते हैं,

पर जो साथ हो वो हर कदम पे मुस्कुराते हैं।

 

दिल की धड़कन को समझते हो तुम,

हर बात को सुनते हो तुम,

 

जब भी लगता है साथ छूट जाएगा,

तब भी साथ होते हो तुम।

 

तुमसे जुड़ी हर बात अदा करती है,

तुम्हारे बिना ये दुनिया बेमानी सी लगती है,

 

तुमसे दूर रहकर भी तुम्हें महसूस करते हैं,

ये ज़िन्दगी तुम्हारे बिना अधूरी सी लगती है।

Sad poetry in hindi orginal 

अधूरा सा है तेरा साथ,

बस यादें हीं हैं हमारे पास,

 

जब भी देखते हैं तेरी तस्वीर,

दिल में  हैं बेइंतहा तेरी आस।

 

दिल के कोने से ये बातें आती हैं,

जब भी तुम्हारे साथ होते हैं,

 

आँखों में चमक जाती है,

जब भी तुम्हारे साथ वक्त बिताते हैं।

 

उसकी याद ने रुला दिया,

कैसी है बेवफाई जिसने ये सिला दिया,

 

दो हर्फ़ लिखने का सलीका न था,

तेरी बेवफाई ने हमें शायर बना दिया..

 

जीते जी कद्र कार्लो हमारी,

वरना देखने को तरस जायेगी आंखें तुम्हारी,

 

उसकी मुस्कुराहट ने हमें नदनबाना दिया

वरना हम भी बुजरूकों से लेते थे।

Sad poetry in hindi english

मेरा दिल भी कितना पागल है न

जिसे देखते है उसे अपना समझ लेते है

 

हम बात करने को तरसे है,

तुम देखने को तरस जाओगे।

Bye

 

बड़े चाहने वाले बन रहे थे वो हमारे,

जब देखी मेरी गरीबी तो रातस्ता बदल लिए।

 

सदा तेरी यादों में खोये रहने का दर्द,

दिल की आवाज भी खुद नहीं समझती,

 

खुश रहना चाहते हैं दिल,

याद नही भुल पाते है हम,

 

एक अजनबी के ख़याल में 

खुद उदास रह जाते है हम।

 

बात करने की हमें इजाजत दे दो,

पल भर की खुशी आए बेवफा हमें दे दो,

तड़पता है दिल जब तुम्हे याद करते है,

जिंदगी के बहाने मौत ही हमें दे दो।

 

ज़िन्दगी की इस बहस में

 कुछ नहीं हासिल हुआ,

दिल के दर्द को लेकर हर बात

लफ्ज़ों में ही रह जाती है।

 

 

बहुत कुछ खो चुके हैं हम इस जहां में,

अब दिल में ना रही पाने की उम्मीद,

 

दर्द तो बयां करते है मेरी जुबां,

क्या करे खुदा ने लिखा ही है ऐसा नसीब।

 

जो सोचा था वो ना पाया

अब तो ख़्वाबों से डर लगता है,

 

इन्हीं ख़्वाबों में हमें खोए हुए प्यार मिले

और वो ख्वाब ख्वाब ही बन कर रह गई

Sad poetry in Urdu jaban

उनकी बेवफाई भी क्या रंग लाई है,

खुद भूल गए वो हमें और हमें याद आई है।

 

मोहब्बत में इतना खो गए थे हम तुम्हारे, 

बन के रह गए बे जुबां आशिक तुम्हारे,

 

दिल मेरा टूट गया जब से न सोते न जागते है,

नजराना तुम्हारी यादों में दिन रात गुजारते है,

 

दुनिया मोहब्बत करते है हमने भी किए,

क्या खाता थी मेरी आए बेवफा

जो हमें दर्द में तड़पते हुए छोड़ दिए।

 

Top searches sad poetry in hindi

Judai shayari in hindi | जुदाई शायरी दिल को छू जाने वाले अश्कों के जज्बात!

4 line shayari on life in hindi

Judai shayari in hindi | जुदाई शायरी

दोस्तो आज हम आपके लिए pyar mein judai shayari लेकर आए हैं। आप लोग इन्हें पढ़े और हमें कॉमेंट में बताए के कैसा लगा , हमें उम्मीद है अच्छा लगेगा क्यूं के बहुत ही जबरदस्त शायरी ले आए है खास आप के लिए ।

 

Judai shayari in hindi 4 line
Judai Shayari in hindi | जुदाई शायरी

 

दर्द तो तब जाना है

जब उसने तोड़ दिया है दिल को,

 

वफा की थी दिल ने शायद

 इस लिए छोड़ दिया हमको।

चाहा तो बहुत था उसे, इजहार न कर सके,गुजर गई उम्र किसी से प्यार न कर सके, मांगी भी तो उसने हमसे, अपनी जुदाई मांगी, और एक हम थे जिसे इनकार न कर सके ,
intezaar judai shayari

 

चाहा तो बहुत था उसे, इजहार न कर सके,

गुजर गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,

मांगी भी तो उसने हमसे, अपनी जुदाई मांगी,

और एक हम थे जिसे इनकार न कर सके ,

 

कुछ दर्द ऐसे होते हैं,

जो बयां नहीं होते,

जब दिल में उतर जाते हैं,

तो आँखों से आंसू नहीं रोक पाते।

 

जब दर्द का एहसास होता है,
तो सारी दुनिया एक पल में भुल जाते हैं,

दर्द से जुड़े लम्हे भी अपने होते हैं,

और अपने दिल में छिपा कर रख लेते हैं।

 

दर्द की अंधेरी रातों में

जब तुम्हारी याद आती है,

तो दर्द भरी शायरी से

 दिल को हल्का करते लेते हैं।

judai shayari hindi

 

दर्द भरी शायरी से मेरे दिल से,

 एक नई आवाज़ उठती है,

क्योंकि हर शायरी की हर शब्द में

 एक दर्द का एहसास छिपा होता है।

 

 

जिस दिन दर्द से मोहब्बत हो जाएगी,
उस दिन तुम भी

 दर्द को मोहब्बत से देखोगे।

 

 

दर्द एक अजीब सा एहसास है,
जिंदगी में कुछ चीजें ऐसी होती हैं,

जो दर्द के साथ ही सीखा देता हैं,
और में हमें जीने की चाहत हो जाती है।

 

दर्द का एहसास हो तो कुछ ऐसा होता है, जैसे अंधेरे की चादर धक ली है, लेकिन अंदर से एक उम्मीद की  रोशनी जलती रहती है।
judai shayari

दर्द का एहसास हो तो कुछ ऐसा होता है,

जैसे अंधेरे की चादर धक ली है,

लेकिन अंदर से एक उम्मीद की

 रोशनी जलती रहती है।

 

 

दर्द तब तक रूकता नहीं है,
जब तक हम उसे जिंदगी नही समझते,

लेकिन जब हम उसे समझते हैं,
तब हमें वो एक नया जिंदगी देते है,

 

 

दर्द के साथ जीना भी सीखना होता है,
उन से भी अच्छा मोहब्बत करते है,

 

जब से गई बेवफा तू दर्द ने हमें संभाला है

और याद हमें भूलने का मौका ही नही देते।

 

 

दर्द का एक एहसास होता है,
जब कुछ हमारा नहीं रहता है,

दर्द हमें नया रास्ता दिखाता है,
हमें उन रास्ते में गुजरना नही आता।

dard e judai shayari in Hindi 

बुझी हुई चिरागों की तरह

बन गई है ये जिंदगानी,

कभी जो तुमसे रोशनियों की 

कोई कीमत न मांगी……

 

दर्द तब ख़त्म होता है,
जब हम उससे बचना सीखते हैं,

हमें वहां से गुजरना पड़ता है,

जहां याद को भी आने की इजाजत नहीं होता।

 

 

दर्द की गहराइयों से हमें एक चैन मिला है,
ज़िन्दगी के सफर में हमसफर मिला है,

भूल गए बेवफा तुम भले ही हमें ,
दिल अभी तक किसी से न गीला किया है।

 

 

दर्द का अहसास हमें तोहफे में मिला है,
वफा के बदले बेवफाई मिला है,

मोहब्बत की थी हमने जिस से ,

कत्ल उसी के हाथों हुआ है।

 

 

दिल में जलन उठी है मेरा अंगार की तरह,

आए खुदा क्यों मिलाया हमें उन से

दुश्मने तलवार की तरह,,,

 

जुदा हुए हो तुम जब से,

खफा हो गई मेरी ये जिंदगानी,

दूर होकर हमसे कर गई तू,

हमारी प्यार की आधा अधूरी कहानी,

 

तेरी जुदाई का एहसास है हमें,

गम जुदाई के दिन वो याद है हमें,

लौट आजा पल भर के लिए तु,

इंतज़ार में तेरे बैठा है ये दीवाने आज भी तुम्हारे,

 

 

Judai shayari in hindi images

दर्द का एहसास हो तो कुछ ऐसा होता है, जैसे अंधेरे की चादर धक ली है, लेकिन अंदर से एक उम्मीद की  रोशनी जलती रहती है।
Judai shayari in hindi images

वो मोहर्रम के 7 तारीख,

वो चांदनी रात के 11 बजे तुम्हारा मिलना,

 

बस इतना ही कहूंगा आए Nazrana,

भूल जाओ तुम हमें पर वो रात न भूलना,

 

वो चांदनी का बदन खुशबुयों से समाया है,

कितना अजीज है हमें पर पराया है,

 

हुई आंख नम पर ये दिल मुस्कुराया,

दर्द तो हुई पर तुम्हारी याद तो आया,

 

देना चाहा जो वफा की एक निशानियां

दुनिया हमें जीने को परेशान किया,

 

तेरी जुदाई भी क्या रंग लाई है,

दूर तुम हुए याद सिर्फ मुझे आई है,

 

 

dard bhari judai shayari in hindi

 

दिल तोड़ के वो हमें तन्हा छोड़ गए,

दफना के वो हमें जमीन पे रह गए,

हुई तकलीफ हमें कब्र के नीचे,

फूल उसने ऊपर से रख के चले गए।

 

तेरी जुदाई में भी उन लम्हों को याद करते है,

जब मोहब्बत थी तुम्हे हमसे ………

कितना हसीं वो पल था जब तुम आते थे,

दुनिया के खबर से हम कितना अंजान होते थे,

 

रातों में आए थे याद सपनो में खेलने,

आ जाओ तुम एक बार हमसे मिलने,

 

न जुदाई न तन्हाई का इंतजार रहेगा,

मेरे दिल में हमेशा तेरा ही प्यार रहेगा,

 

तेरी जुदाई में हमें दर्द भी इख्तियार है,

आ जाओ बेवफा मुझे तेरा इंतजार,

 

न उसने बताई न दुनिया ने बताया है

हमें क्यों मोहब्बत ने रुलाया है ?

 

आए खुदा हमसे क्या गुनाह हुई

चाहा था दिल ने जिसे वही क्यूं बेवफा हो गई,

 

 

खुशी मांगा था तुम से गम नही मांगी थी,

दिल मांगा था तुम से दिल्लगी नही मांगी थी,

 

कर दिया खून मेरी मोहब्बत का तुने,

जिंदगी मांगा था तुझ से मौत नही मांगी थी,

Judai shayari in hindi 4 line 

तुझ से मिलने को दिल बेकरार था, तुम्हारी वफाओं पे हमें नाज था, कर दिया तूने ए क्या आए बेवफा,  बन गई जिंदगी अब उधार का।
Judai shayari in hindi 4 line

 

तुझ से मिलने को दिल बेकरार था,

तुम्हारी वफाओं पे हमें नाज था,

 

कर दिया तूने ए क्या आए बेवफा,

 बन गई जिंदगी अब उधार का।

 

मेरी मोहब्बत की क्या,

अजब रंग लाई है,

 

तड़पना हमें सीखा के,

 खुशियां वो साथ ले गई है,

 

दिल मेरा जल उठा है ऐसे

 जिसका धुवां नही होता,

 

 देखी जो बेबसी मेरी सूरज को भी,

अपने गर्मियों पे नाज नही होता,

 

 

emontional shayari

sad poerty in hindi

Judai Shayari in hindi को आप direct किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भेज सकते है। फीडबैक अपना जरूर दें और कमेंट में बताए हमारी अगर कुछ कमियां रहे तो टेक हम उसे update कर सके।।।