Best 50+ Tanhai shayari in hindi latest

वक्त रहते कद्र कर लो हमारी dark green background tanhai shayari

Tanhai shayari in hindi | तन्हाई शायरी

 

तनहाई एक ऐसा सफर है जहां लोग जमाने को भूल जाते है, मगर गुजरे हुए पल को कभी नही भुला पाता है, यूं तो तन्हा कोई नही रहना चाहता है मगर हालत उसे तन्हाई रहने पे मजबूर कर देता है, ज्यातर तन्हाई  मोहब्बत में ही मिलती है, सच्ची मोहब्बत एक ऐसा चीज है. जो मिल जाए तो जमाना अपना हो जाता है वरना सब पराया सा लगने लगता है,मोहब्बत किसी को प्यार मिलता है तो किसी को दुख, दर्द,तन्हाई,अकेलापन, हमने अपने इस प्रग्राप में कुछ शायरी लिखे tanhai से रिलेटेड अगर अच्छा लगे तो 5 स्टार देके subscribe कर लें,

tanhai shayari in English 

 

 

jab khud ko akela samjhte hain,
 dil toot ke reh jata hain,


Koi saath de to zindagi ka maza hai,
Warna to har lamha sirf dard sa hai,

tanhai shayari in hindi
tanhai shayari

 

जब खुद को अकेला समझते हैं,

दिल टूट के अकेला रह जाता है,

 

कोई साथ दे तो जिंदगी का मजा है,

वरना तो हर लम्हा दर्द सा है।।

 



Tere paas rehne ki tamanna hai,

tujhse door chale jane ka dar bhi hai,

 

Manga tha saath hum aapse

Dil thookra ke ja Rahi ho mere pas se,

 

tanhai shayari with images
tanhai shayari with images

तेरे पास रहने की तमन्ना है,

तुझ से दूर चले जाने का डर भी है,

 

मांगा था साथ हम आपसे ,

दिल ठुकरा के जा रही हो मेरे पास से,

 

Duniya Ki Raaston Se Gujar Kar Dekha

Mohabbat Mein Hamne Saath Chal Kar Dekha,

 

Mili Thi Khushiyan Hamen Pal Bhar Ka,

Umar Gujar Gayi Meri Tanhai Safar Ka

 

Tanhai shayari in hindi images 

tanhai shayari with images


 दुनिया की रास्तों से गुजर कर देखा ,

मोहब्बत में हमने साथ चल कर भी देखा,

 

मिली थी खुशियां हमें पल भर का ,

उम्र गुजर गई मेरी तन्हाई सफर का।

 

Is Tanhai Si Zindagi Mein Tujhse Hisab Loo,

Gum Mein Dub Gaye Hum , Teri Wafaon Ka Kya Naam Loo

 

 

इस तन्हाई सी जिंदगी में तुझ से क्या हिसाब लूं ,

गम में डूब गए हम, तेरी वफाओं का क्या नाम लूं।

Tanhai shayari wallpaper 

Tanhai shayari wallpaper
Tanhai shayari

 

Tere saath Rehne Ki Tamanna Thi,

Ab tujhse Rahne Ki Aadat Ho Gayi Hai,

 

तेरे साथ रहने की तमन्ना थी ,

अब तुझ से दूर रहने की आदत हो गई है।
Tanhai shayari urdu

तेरे साथ रहने की तमन्ना थी ,

अब तुझ से दूर रहने की आदत हो गई है।

 

अब तुझ से क्या फरयाद करना 

जब किस्मत ने इंकार कर दिया

 

जा छोड़ दिया हमने भी जीना

जब दुनिया ने गैरों का साथ दे दिया,

 

तन्हाई जिंदगी है गमों का साया है,

खुशियों की अब उम्मीद क्या करना,

 

जा तुझे भुला दिया हमने भी

दिल ने अब दर्द का कारखाना खोल लिया।

 

dard e tanhai shayari hindi

 


यादों को साथ लेकर दिन गुजर जाता,

तनहाई में रास्ता गुजर जाता हैं,

 

आए जिंदगी इतना उदास मत रख हमें, 

यादों की बारात निकल जाती है,

 

 

Tumhari yaadon ko saath lekar,

kayi din bhi guzar jaata hai,



tumhari khushiyon ke liye jeena,

Khud ko rula ke mushkurana parta hai

 


यादों की कीमत वो क्या जाने 

जो खुद तन्हाई में छोड़ जाते है,

यादों की कीमत हमसे पूछो 

यादों के सहारे जिया करते हैं

 

 

कुछ दिन के  सफर में वो हमें ऐसे मिले थे,

तन्हाई से दूर खुशियों में फूल खिलें थे,

 

अब तो बस तन्हाई है अंधेरों में दिखती परछाई है,

क्या करें दोस्तों कल सुबह उसकी सगाई है,

 

तुम्हारा प्यार मिला तो सब कुछ मिला,

खुद को भुला दिया हमने तुम्हारे लिए,

आज भी तुम्हारे यादों में खो जाते हैं

यादों में तुम्हारे खुद को ढूंढ ना भूल जाते हैं

 


Dil ke zakhmo ki dawa nahi hoti,

par muskurana aadat hai humari,

jis tarah se phool nahi khilte bina baarish ke


usi tarah se hum nahi reh sakte

 bina bekhudi ke

 

 

दर्द भरी शायरी से कुछ ठीक नहीं होता,

मगर फिर भी लिखे जा रहे हैं,

क्यूं की जिंदगी में वो बहुत करीब है,

इस लिए तन्हाई में जिए जा रहे हैं

 

 

 

Kya karein zindagi ne

 diya hai yeh dard,

Koi kahe to kya dard hai,

koi kahe to kya khushiyan,

 

Humne toh bas khud se

 hi haar maan liya,

 

Ab toh bas yehi kehna hai ki,

zindagi hai magar  sath hai tanhaaiyan,

 

Gum Me Dube Khushiyon Ki Talaash Hai

Hamen Unki Mohabbaton Ki Pyas Hai

 

Zindagi Jitna chahe Satale Hamen

Hamen Phir Un Bewafaon Se Pyar Hai

 

 

गम में डूबे खुशियों की तलाश है,

हमें उनकी मोहब्बतें की प्यास है,

जिंदगी जितना चाहे सता ले हमें,

हमें फिर भी उन बेवफों से प्यार है,

 

Tanhai Raat Mein Chandni Samaya Hai

Tang Dil Bebas Hai Gum Se Lachaar Hai

Zindagi Se Door Hokar Bhi Unse Pya Hai

 

तन्हाई रात में चांदनी समाया है

तंगदिल बेबस है गम से लाचार है

जिंदगी से दूर होकर भी उनसे प्यार है,

 

वक्त रहते कद्र कर लो हमारी dark green background tanhai shayari

वक्त रहते ही कद्र कर लो हमारी,

कहीं ऐसा न हो शाम हो जाए, 

गुजर जाए हम समझते समझाते,

जब यकीन हो तुम्हे मेरी मोहब्बत की

 कफन हमारी नाम न हो जाए.!!

 

हमें उम्मीद है कि आप लोगों को तन्हाई शायरी अच्छा लगा होगा, हमारे और दूसरे शायरी को भी पढ़े 

Sad shayari

Dard shayari  2 line shayari  lyrics Dar e Dil shayari 

gam ki shayari in hindi latest | गम की शायरी

Gum ki shayari love

 gam ki shayari in hindi latest |

गम की शायरी

जब किसी को चाहो और वो हमें जब धोका देकर जाते हैं. तो दोस्तों बहुत तकलीफ होने लगती है. gam ki shayari in hindi हेलो दोस्तों आज हम आप लोगों के लिए गम की शायरी पेस कर रहे है,दिल में दर्द बहुत होता है। और कुछ भी अच्छा नहीं लगता बस उसके ही बारे में सोचते रहते है. के क्यूँ हमें वो तनहा छोड़ गया क्या वजह थी क्या कमी था मेरे प्यार में और सबसे ज्यादा दुःख तो इस बात का है बिन बताये वो हमसे दूर हो गया |

दिल ने कभी दर्द से न हारा, दिल में बसी उम्मीद ने हमें मारा, बेवफा तुम भूल जाओ भले ही हमें, कर लेंगे हम भी तुम बिन गुजारा। gam ki shayari in hindi
Gam ki Shayari in hindi

दिल ने कभी दर्द से न हारा,

दिल में बसी उम्मीद ने हमें मारा,

बेवफा तुम भूल जाओ भले ही हमें,

कर लेंगे हम भी तुम बिन गुजारा।

 

जीत का नशा हमने छोड़ दिया ,यादों का हमने सहारा लिया, तुम याद करो न करो आए बेवफा, हमने तुम्हे यादों से भुला दिया। gam ki shayari image
gam ki shayari image

जीत का नशा हमने छोड़ दिया ,

यादों का हमने सहारा लिया,

तुम याद करो न करो आए बेवफा,

हमने तुम्हे यादों से भुला दिया।।

 

gam ki shayari in hindi lover

बारिश में भी हमने किसी को एक मुकाम दिया था, उसने ही कत्ल किया मुझे जिसको हमने सर झुका कर सलाम किया था। gam ki shayari love
gam ki shayari love

बारिश में भी हमने किसी को

 एक मुकाम दिया था,

उसने ही कत्ल किया मुझे जिसको

 हमने सर झुका कर सलाम किया था।

 

best gam ki shayari in hindi

 

किसी की याद में हम दर्द को सजाया नही करते,

चले जाए वो तो हम बुलाया नही करते,

हमने तो उनकी याद में जिंदगी गुजार दी,

वो तो हमें अपनी याद में भी भुलाया नही करते।।

 

 

 

 

 

दर्द से हम मिले तो क्या हुआ,

दिल को दर्द की आदत है,

आंखों में आसूं है तो क्या हुआ,

हमने तो बस तुझे याद किया है।।

कहे तो कोई भी लिख सकता है gam shayari in hindi
Gam shayari

कहे तो कोई भी लिख सकता है,

मुहब्बत का तराना यू बेवफा के,

दर्द में डूबा हुआ दिल की गहराई

पढ़ना यूं आसान नहीं होता।

gam ki shayari love girlfriend

 

दर्द से नफरत नही है मुझे दर्द से प्यार है,

 

क्यूं की दर्द तो है जो मुझे जीने का सहारा है,

 

दर्द की जिंदगी में खुशी का नशा होता है,

 

जिस तरह से सहर में रात का उजाला होता है।

 

दिल के दर्द को दावा कहते हैं लोग,

 

कुछ दर्द ऐसे होते है जो दावा से भी नही जाते,

 

वो दर्द तो है जिसे अक्सर छुपाए रखते है,

 

और फिर किसी शायर के शायरी में बयान हो जाते है।।

 

दर्द की आग में जलता हूं मैं रात भर,

 

दर्द की हवा में उड़ता हूं मैं रात भर,

 

कभी कभी तो लगता है दर्द ही मेरी जिंदगी है,

 

और फिर किसी के आने से उम्मीदें जागती है।।

 

 

 

खामोशियों में भी दर्द का एहसास होता है,

 

जब कोई रोता है तो दिल भी रोता है,

 

दर्द भरी शायरी लिखना तो सभी जानते है,

 

मगर दर्द की गहराई का एहसास कोई नही जानता ।

 

 

gam ki shayari status

 

दर्द की जिंदगी में खुशी के सपने देखना है,

 

दर्द की जिंदगी में खुशी की उम्मीदें जगाना है,

 

दर्द की जिंदगी में प्यार के साए को पाना है,

 

और फिर इस प्यार के साए में खुशी की झलक देखना है।

 

 

 

 

 

 

 

दर्द के साए में रात भर सोने से डर लगता है,

 

दर्द की गहराइयों में डूबने से डर लगता है,

 

मगर दर्द ही है जो हमें जीने का सहारा देता है,

 

और फिर हम दर्द की जिंदगी से जीत जाते हैं।

 

 

दर्द की जिंदगी में कुछ भी पाना मुश्किल है,

 

दर्द की जिंदगी में कुछ भी खोना आसान है,

 

मगर दर्द की जिंदगी में अपने आप से लड़ना जरूरी है,

 

और फिर दर्द की जिंदगी को अपने बस में भी लाना है।

 

 

 

दर्द के साए में जीने से बेहतर है मार जाऊं,

 

दर्द भरी जिंदगी में खुश रहना बेहतर है न रहना,

 

दर्द को तोड़ने वाले बहुत मिलेंगे मगर,

 

दिल टूट ने के बाद दर्द का एहसास कम हो जाता है।

 

 

मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही है,

 

ये दिल के ज़ख्म के सिवा कुछ भी नही है,

 

आंसू की कीमत उसकी पहचान है,

 

जिसने कभी आंसू बहाए वो इंसान है।।

 

 

वो चांद कौनसी रात को आएगी,

 

जब मेरी मौत की घड़ी आ जायेगी,

 

दर्द ही सही  दिल में रहने दो,

 

तुम्हारी नाम लेकर ही मुझे जीने दो।।

 

 

मोहब्बत को दर्द में ही मजा है,

 

अगर दर्द न हो तो मोहब्बत में क्या मजा है।

 

 

कोई याद न करे तो क्या हुआ,

 

खुद बिना याद करे भी जिया जा सकता है।

 

 

मोहब्बत का सील सिला तो चलता रहेगा,

 

मगर दिल की धड़कन कभी नही आयेगी।।

 

 

तेरी याद में हमने बहुत रोया है नजराना,

 

मगर अब तो बस आंखों में ही आंसू है।।।

 

 

 

जो तुमसे जुदा हो कर खुश है,

 

उन्हे देख कर मुझे भी खुशी मिलती है।।।

 

 

 

जिंदगी में कोई आए न आए,

 

मगर तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है।।।

 

 

दर्द के साए में हमने जिंदगी बिताई है,

मगर अब तो बस आंखों में ही जीना है,

क्या करें जिंदगी के साथ,

 जब जिंदगी ही बेवफा निकला है।

 

 

कभी कभी दर्द भी अच्छा लगता ही,

 

क्यूं की वो एक सच है.

 

जिसे हम मानते हैं।।

 

 

 gam ki shayari love in hindi

 

दिल को तोड़ने वाले बहुत मिलेंगे,

 

मगर किसी को समझना ,

 

दिल को संभालना कोई नही सीखा सकता।

 

 

आंसू कभी खत्म नहीं होते ,

 

बस हमारे दिल के साथ जिंदगी भर रहते,

 

मेरा दिल भी कितना पागल है,

 

क्यूं के तुमसे मोहब्बत करने का अरमान है।।

 

 

तुमसे दूरी का एहसास सताता है,

 

पर वो एहसास तुम्हारे साथ होने से ज्यादा सताता है।

 

 

प्यार में दर्द है,

पर दर्द ही प्यार है,

 

क्यूं की प्यार अगर दर्द नही तो,

 

वो प्यार नही कहते।।।।।।

 

 

आंसू बहाना तो बहुत आसान है,

 

मगर दर्द को छुपाना आसन नही होता।।

 

 gam ki shayari 💕 Love story 

 

 हमसे जबसे वो मिली है,

दिल में खुशियों की झिली है,

उसके बिना जीवन फिका है,

मेरी गर्लफ्रेंड, मेरी दिलकश डिवा है।

 

 

उसकी हंसी में है उमंग,

उसकी खूबसूरती में अमंग,

हर पल उसकी याद सताती है,

मेरी गर्लफ्रेंड, मेरी दिलकश डिवा है।

 

 जब भी वो होती है पास,

दिल में खुशियों का तूफान होता है,

 

उसकी आँखों में मोहब्बत का जादू होता है,

मेरी गर्लफ्रेंड, मेरी दिलकश डिवा है।

 

 उसके साथ जो बीतते हैं पल,

बन जाते हैं यादगार फसल,

हमसे बेहतर कोई नहीं है,

मेरी गर्लफ्रेंड, मेरी दिलकश डिवा है।

 

तुम्हारी हर मुस्कुराहट पर हमें नज़र है,

तुम्हारे हर पल का हमें इंतज़ार है,

तुम्हारे साथ जो बीतते हैं हमसफ़र,

वो यादों के जन्नत में घुलते रहते हैं हमसफ़र।

 

 

 जो मिल गई है तुम्हे हमसे,

वो नसीब नहीं, बल्कि किस्मत है,

अब सारी दुनिया से ज्यादा,

तुम्हारा हमारे जीवन में महत्व है।

 

 

आज कल ज़िन्दगी में शामिल हो गए हो तुम,

हर पल हमें अपनी यादों में तबीज़ बना रखा है तुमने।

 

जो नज़र में होते हैं हमेशा वहीं होते हो तुम,

हर चीज़ में बस तुम ही नज़र आते हो तुम।

 

 

तुम्हारे होंठों पर हमेशा एक मुस्कान सज़ा रहती है,

तुम्हारे नज़रों में हमेशा एक तरंग बहती है।

 

तुमसे दूर होने के दर्द से हम जलते रहते हैं,

तुम्हें हमारी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी ज़रूरत होती है।

 

हमें उम्मीद है के gam ki Shayari पढ़ कर आप लोगों को थोड़ा सकूं मिला होगा,अगर आप लोग gam ki Shayari जैसे और शायरी पढ़ना चाहते हैं तो निचे लिंक पे क्लिक कर के पढ़ सकते है धन्यबाद !

इन्हें भी पढ़ें : 

 sad shayari.         Dard shayari.     

       Akelapan shayari.           

Emotional shayari.       Breakup shayari

 2 line shayari.          Pyar me dhoka

Lyrics